अफोर्डेबलीटी हाऊसींग : जीटीए निवासियों का दिल जीतने के लिए सबसे बड़ा मुद्दा

टोरंटो। ग्रेटर टोरंटो एरिया में अधिकतर लोगों की इच्छा अपने लिए एक घर होना बताया जा रहा हैं, इसके लिए उन्हें एक ऐसा घर चाहिए जो पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ-साथ उनके बजट में भी होना चाहिए। कोविड-19 के पश्चात से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता अधिक हो गई हैं। परंतु अभी भी जीटीए लोगों को यहीं आशा है कि उस सरकार को अधिक प्राथमिकता दी जाएं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल से देश को बहुत ही उत्तम प्रकार से संभाला और कोविड-19 के सकंट से बचाने में भी उचित योजनाएं बनाई। इस बारे में नैनो रिसर्च ने जीटीए के 518 व्यस्कों से मतदान के आधार पर उनकी राय पूछी, जिसमें अधिकतर लोगों का मानना है कि लिबरल ही इस समय देश का सही नेतृत्व कर सकती हैं। इस माह होने वाले आम चुनावों के लिए यह पोल रिपोर्ट बहुत अधिक कारगर सिद्ध होने वाली हैं।

इस पोल रिपोर्ट में यह भी माना गया कि जीटीए की लगभग 40.8 प्रतिशत जनसंख्या को उस पार्टी में अधिक रुचि हैं जो अफोर्डेबलीटी हाऊसींग के लिए कारगर योजनाएं बनाएंगी। इस मतदान के अनुसार 26 प्रतिशत लोगों ने अपने मतों में जस्टीन ट्रुडो को ही सत्ता की बागड़ोर सौंपना उचित समझा, वहीं दूसरी ओर 24 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद ओटूले भी रहें और केवल 17 प्रतिशत लोगों को एनडीपी नेता जगमीत सिंह में भावी प्रधानमंत्री की झलक दिखाई दे रही हैं। वहीं 13.8 प्रतिशत लोगों को इस बारे में कोई भी निर्णय लेना उलझन भरा लगा इसलिए मतदान का आंकड़ा इतने निम्न स्तर पर आया। पोलस्टर निक नैनॉस ने लिखित संदेश में कहा कि इस प्रकार की पोल रिपोर्ट से जनता को केंद्रीय पार्टियों में से एक को चुनने में सहायता मिल सकती हैं।

वहीं दूसरी ओर टोरंटो रिजनल रियल स्टेट बोर्ड द्वारा यह पुष्टि की गई हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रियल स्टेट में लगभग 12.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। इसी प्रकार से हर प्रकार के घरों के मूल्यों में भी लगभग 1 मिलीयन डॉलर का इजाफा लोगों की चिंता का कारण बना हुआ हैं और वे सभी जल्द ही अर्फोडेबीलटी हाऊस योजना को प्रांत में साकार होता देखना चाहते हैं। जीटीए वासियों का मानना है कि इस कार्य के लिए लिबरल पार्टी की योजना सबसे अधिक कारगर हैं और यदि वे पुन: सत्ता में आती हैं तो जीटीए के लिए अवश्य ही कारगर योजना का आरंभ होगा जिसका लाभ पूरे प्रांत को मिलेगा।

You might also like

Comments are closed.