मरम्मत के कारण बंद किया गया गारडीनर एक्सप्रैसवे

Image Sorce : Google

टोरंटो। इस सप्ताह वाहन चालकों को यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता हैं जिसका मुख्य कारण गारडीनर एक्सप्रैसवे का बंद होना बताया जा रहा हैं, परिवहन विभाग के अनुसार इस समय केवल दो मार्गों को ही आवा-जाही के लिए खोला गया हैं शेष एक्सप्रैसवे को बंद कर दिया गया हैं। एक्सप्रैसवे पर मरम्मत का कार्य 31 अगस्त को रात्रि 9 बजे से आरंभ हो गया और तभी से इसे परिवहन के लिए बंद कर दिया गया हैं, इसलिए अन्य चालकों को भी सलाह जारी की गई है कि जाम से बचने के लिए अन्य मार्गों का चयन करें।

जानकारों के अनुसार इस एक्सप्रैसवे पर मरम्मत कार्यों के अलावा पैदल पथिक मार्ग और नई लाईनर पार्क को भी नवनिर्मित योजनाओं से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि भविष्य में बाढ़ आदि की समस्या से भी निपटने के लिए इन मार्गों का निर्माण किया जा रहा हैं। इस बार निर्माण कार्यों को इस प्रकार से बनाया जाएगा कि लोगों को अधिक ध्वनि, धूल और गंदगी फैलाने से भी रोका जा सकेगा। इससे प्रदूषण भी कम होगा और यातायात भी सुगमता से चल सकेगा।

परिवहन विभाग के अनुसार यह निर्माण कार्य आगामी नवम्बर तक चलेगा जिसके पश्चात ही इसे नियमित रुप से आरंभ करने की योजना बनाई गई हैं। इससे संबंधित कई अन्य मार्गों को भी बंद करने की योजना हैं जिसके यातायात को भी बदलने के कारण अभी कुछ समय तक लोगों को असुविधा होगी परंतु बाद में उन्हें इसके लाभ भी नियमित मिल सकेगी।

You might also like

Comments are closed.