कोविड-19 के लंबे समय तक चलने के कारण कैनेडियन टैक कंपनियां प्रभावित हुई
टोरंटो। कोविड-19 महामारी के आरंभ होने के पश्चात से ही स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो गए, जिसके पश्चात अभी तक स्थितियां नहीं होने से इन कंपनियों को बहुत अधिक नुकसान हो रहा हैं। ओंटेरियो की द किटचेनर जोकि प्रिंटरस का निर्माण करती हैं, इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि सरकारी मदद न मिलने के कारण भी इन कंपनियों की स्थितियां और अधिक खराब हो रही हैं।
इसके अलावा अमेरिका द्वारा व्यापारिक आवा-जाही पर प्रतिबंध लगाने से भी इन कंपनियों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा, इसी प्रकार से वोलटरा नामक कंपनी जोकि शिप उत्पाद की निर्माता हैं बदहाली का सामना कर रही हैं। कंपनी का मानना है कि तकनीकी उत्पादों की निर्माता कंपनियों ने होल हो गया हैं और जिसे जल्द ही बंद नहीं किया गया तो इन कंपनियों को बंद होने से कोई भी नहीं बचा सकता, ज्ञात हो कि ये कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
महामारी से पूर्व भी वर्ष 2019 में आर्थिक मंदी का सामना कर रहे टैक उद्योग ने अपनी कई कंपनियों की बिक्री को सुनिश्चित कर दिया था, जिसके पश्चात अब फिर उससे अधिक खराब स्थिति उत्पन्न हो जाने से कंपनियों को संभालना कठिन हो रहा हैं। जानकारों ने यह भी बताया कि यदि आगामी दिनों में कोविड-19 का प्रकोप कम हुआ तो इन कंपनियों को राहत मिल सकती हैं अन्यथा बड़ी-बड़ी प्रख्यात कंपनियां भी महामंदी की भेंट चढ़ जाएंगी। इसी प्रकार की संबंधित शिपींग कंपनियां भी गहरे वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं इस सप्ताह न्यूयॉर्क की एक कंपनी ने अपने उत्पाद का मूल्य 107 प्रतिशत बढ़ाकर 13787 अमेरिकी डॉलर कर दिया जोकि पिछले वर्ष 1,142 अमेरिकी डॉलर था। अर्थशास्त्रियों ने भी माना कि इन कंपनियों की मदद नहीं की गई तो आसमान छूते इन कंपनियों के उत्पाद से और अधिक मंदी बढ़ेगी जिसके लिए विचार करना आरंभ करना चाहिए।
Comments are closed.