दो लड़कियों को मारने वाले दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में

टोरंटो। नियाग्रा प्रांतीय पुलिस (एनआरपी) ने सोमवार को दिए बयान में यह सुनिश्चित किया कि गत जनवरी 2021 में एक बर्थडे पार्टी में हुई दो लड़कियों के दूसरे हत्यारे को भी पकड़ लिया गया हैं। ज्ञात हो कि गत जनवरी 2021 को एक बर्थडे पार्टी में 20 वर्षीय विंडसर निवासी जूलीयाना पैनूनजीयो और 18 वर्षीय टोरंटो निवासी क्रिस्टीयन क्रूकस की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी, पार्टी की वीडियो के आधार पर आरोपियां की पहचान करते हुए पहले आरोपी को कुछ समय पश्चात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि दूसरा आरोपी सोमवार को पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने आगे बताया कि पुलिस ने पार्टी वीडियो की गहन जांच के पश्चात यह सुनिश्चित किया था कि उस पार्टी में कुछ बिन बुलाएं मेहमान भी थे, जिनमें से यह महिला भी शामिल थी।

29 वर्षीय स्कारब्रो की निवासी हैदी बाहलर नामक यह महिला अन्य अपराधों में भी शिमल बताई जा रही हैं। जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस हत्याकांड के पहले आरोपी की पहचान 22 वर्षीय टोरंटो निवासी क्रिस्टोफर लूकास के रुप में की गई हैं, जिसे गत 26 अगस्त को सेंट. कैथराईन्स, ओंटेरियो के कोर्ट हाऊस में प्रस्तुत किया गया था। यह अपराधी एक प्रख्यात रैपर भी हैं, इस पर भी दो अपराधों की पुष्टि की गई हैं। पुलिस के अनुसार अगली सुनवाई में दोनों अपराधियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके पश्चात ही कोर्ट द्वारा कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

You might also like

Comments are closed.