नए शिक्षा सत्र पर टीटीसी देगा अधिक सेवाएं
टोरंटो। सोमवार को अपनी ताजा घोषणा के दौरान टोरंटो पब्लिक ट्रान्सिट एजेंसी ने यह घोषणा की हैं कि आगामी सप्ताह से छात्रों व अन्य लोगों को और अधिक बसों व रेलवे की सेवाएं मिलेगी, कोविड-19 के कारण टीटीसी ने अपनी कई सेवाओं को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की थी, जिसे समाप्त करते हुए टीटीसी ने यह फैसला किया हैं। टीटीसी अध्यक्ष जै रोबीनसन ने कहा कि अभी भी सभी परिवहन सेवाओं में कोविड-19 के निर्देशों का पालन किया जाएगा जिसमें मास्क पहनना और उचित दूरी बनाएं रखना आदि शामिल होगा। सेवाओं की बहाली करने का लक्ष्य छात्रों को अधिक सुविधाएं देना होगा जिससे उनके शिक्षा सत्र में कोई परेशानी न उत्पन्न हो और अभिभावकों को भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने व स्कूल से लाने में समस्या खड़ी न हो।
पीक टाईम पर लाईन 1 और लाईन 2 की 25 प्रतिशत और रेल सेवाओं को भी चलाने का प्रावधान किया गया हैं, जोकि कार्य दिवसों पर नियमित चालू रहेगी और शेष दिनों में इसे बंद रखा जाएंगा। रेल सेवाओं में भी ऐसे प्रबंध किए गए हैं कि लोगों की भीड़ अधिक न हो सके और उचित दूरी के साथ सभी यात्री आसानी से यात्रा कर सकें। संस्था के अनुसार जल्द ही 30 और रुटों पर भी बसों को सामान्य रुप से चलाया जाएगा। मेयर जॉन टोरी ने भी इस बारे में सहमति जताते हुए पत्रकारों को बताया कि आगामी अक्टूबर तक परिवहन सेवाओं में अधिक नियमितता लाने की भी योजना बनाई जा रही हैं, जिससे जल्द ही स्थितियां सामान्य हो सके।
उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित स्कूल वापसी के लिए यह योजना तैयार की गई हैं कि परिवहन सेवाओं की कमी के कारण कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूट नहीं जाएं। उन्होंने यह भी माना कि पिछले कई महीनों से सेवाओं की बंदी के कारण बहुत अधिक नुकसान सहना पड़ रहा हैं, जिस कारण से अभी सेवा बहाली में कुछ समय लगने की संभावना हैं, परंतु उन्होंने इस बात की भी पुष्टि करते हुए कहा कि सेवाओं को सामान्य करने में सिटी कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी जिससे लोगों को परिवहन में हो रही असुविधा को जल्द ही समाप्त किया जा सके।
Comments are closed.