एक बार फिर से बनेगी लिबरल सरकार : श्रीमती कमल खेरा
पश्चिम ब्रैम्पटन की सांसद श्रीमती कमल खेरा ने दावा किया हैं कि एक बार फिर से कैनेडा में लिबरल पार्टी की सरकार श्री ट्रुडो के नेतृत्व में बनेगी। जस्टीन ट्रुडो के कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रणाली की प्रशंसा करते हुए श्रीमती खेरा ने कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही आज कैनेडा अपने पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य में केवल दो माह पीछे हैं।
इसके अतिरिक्त लिबरल पार्टी के पुन: सत्ता में आने पर वे प्रत्येक लाभार्थी बाल कल्याण के लिए 10 डॉलर प्रतिदिन का अनुदान पारित करेंगे और देश में और अधिक अर्फोडेबल हाऊसींग योजनाओं को बढ़ावा देंगे। स्वास्थ्य कल्याण की योजनाओं में प्रतीक्षार्थियों की सूची में विस्तार और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में 7500 से अधिक नर्सों व डॉक्टरों की नियुक्ति को भी सुनिश्चित किया जाएगा। श्रीमती खेरा ने आगे कहा कि लिबरल पार्टी के सत्ता में आने से ही वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं के लिए उत्तम मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा के प्रबंधन को मजबूती मिल सकेगी।
Comments are closed.