तूफान के पश्चात टूटे बिजली के खंभों व लाईन की मरम्मत में जुटे हाईड्रो कर्मी
टोरंटो। टोरंटो हाइड्रो कर्मियों का मानना है कि गत मंगलवार रात से लीसाईड में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी हैं, जिसका मुख्य कारण तूफान के पश्चात वहां के बिजली के खंभों व तारों की मरम्मत कार्य का नहीं होना बताया जा रहा हैं। कर्मियों के अनुसार मंगलवार रात को आएं भारी तूफान के बाद यहां की बिजली व्यवस्था पूर्ण रुप से चरमरा गई हैं, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
कर्मियों के अनुसार जल्द ही 1 से 50 तक के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करके बहाली कर दी जाएंगी। परंतु पूरे प्रांत में बिजली आपूर्ति की समस्या अभी बहाल होने में कुछ और समय लग सकता हैं।
पर्यावरण कैनेडा की घोषणा के अनुसार तूफान इतना भयंकर था कि निकटवर्ती ईलाकों को भी उसने नुकसान पहुंचाया, उनके अनुसार अभी कुछ दिनों तक इस तूफान के कारण भारी वर्षा का भी माहौल बना रह सकता हैं। इन स्थानों पर रहने वाले नागरिकों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं।
Comments are closed.