मेगा फैक्लटी के अंतर्गत कार्य करने पर वकीलों व कोर्ट वर्करों ने उठाई आपत्ति
टोरंटो। सरकार की नई घोषणा के अनुसार जल्द ही शहर में 17 मंजिला एक भवन का निर्माण होगा जोकि दनदस स्ट्रीट और यूनिवर्सिटी एवैन्यू के निकट बनाया जाएंगा, इस भवन में छ: कोर्ट हाऊसों का काम एक ही छत के नीचे करने का प्रावधान रखा गया हैं। जिस पर संबंधित कोर्टों के वकीलों और कोर्ट वर्करों ने गहरी आपत्ति उठाई हैं, उनका मानना है कि इस प्रकार एक ही भवन में छ: कोर्ट हाऊसों का कार्य बहुत अधिक परेशानी उत्पन्न करेगा।
मंगलवार को ओंटैरियो क्राउन अटॉर्नी एसोसिएशन, द टोरंटो लॉयरस एसोसिएशन, द सोसाईटी ऑफ युनाईटेड प्रोफेशनलस और द ओंटेरियो पब्लिक सर्विस ईम्पलॉईज यूनियन ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जाहिर करते हुए माना है कि इस संबंध में सामूहिक कार्य परेशानियों को बढ़ाएगा और निकटवर्ती कोर्टों को भी बंद करने की परिणाम दे सकता हैं। वर्करों का यह भी मानना है कि इस प्रकार के कार्यों से रोजगार में भी कमी आने की संभावना रहेगी क्योंकि कोर्ट परिसरों में कुछ कम वर्करों से सभी कार्य करवा लिया जाएगा जिसे भी समझना होगा। अंत में उन्होंने यह भी माना कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक ही स्थान पर अधिक लोगों का एकत्रीकरण स्वास्थ्य के अनुसार भी उचित नहीं होगा।
Comments are closed.