केंद्रीय पार्टियों द्वारा राईफल्स, हैंडगन पर प्रतिबंध चुनावी ढकोसला : क्यूबेक मेयर
क्यूबेक। आम चुनावों को होने में अब दो सप्ताह से भी कम समय रह गया हैं जिसके कारण देश की सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने प्रचारों में जी-जान से लगी हुई हैं। जनता से फिर से बड़े-बड़े वादे किये जा रहे हैं, इस बीच देश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर देश में हिंसा नियंत्रण के लिए राईफल्स और हैंडगन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध के कानून को पारित करने की बात कहीं हैं, जिस पर मंगलवार को मिले प्रीमियरों की बैठक में क्यूबेक सिटी मेयर रेगीस लेब्यूम ने कहा कि यह केवल एक चुनावी वादा हैं जो चुनाव समाप्ति के पश्चात जिस पार्टी की भी सरकार बनेगी तो वह भूल जाएंगी। इस बैठक में मॉन्ट्रीयल मेयर वालेरी प्लांटी, लावल मेयर मार्क डेमेरस, लॉन्गयुएयुल मेयर साल्वेई पैरेंट और गाटीन्यू मेयर मैक्सीम पेडन्यूड-जोबीन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
ज्ञात हो कि यह बैठक चुनावों के दो सप्ताह पूर्व होने वाली डिबेट के विषयों के चयन हेतु आयोजित की गई थी। मेयरों का मानना था कि देश में ऐसी सरकार आएं जो अपने निजी स्वार्थ को लेकर कार्य न करें बल्कि सभी राज्यों के साथ मिलकर देश के विकास में कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टियों को इस बार केवल वादा नहीं करना होगा बल्कि उसे पूर्ण करने के तथ्यों की भी प्रस्तुति करनी होगी और किसी भी प्रतिबंध का निष्कासन के लिए अपनाई जाने वाली पूर्ण प्रणाली को सार्वजनिक करना होगा तभी इस बात पर गौर किया जा सकता हैं कि इस बार केंद्रीय पार्टियां अपने वादों को पूरा करने के लिए सक्षम हैं। हैंड गन प्रतिबंध में भी सरकारों ने केवल बातों में सभी प्रकार के कार्यों को करना स्वीकारा हैं परंतु इसके लिए कोई भी प्रणाली को सार्वजनिक नहीं किया हैं, जिससे यह प्रमाणित होता है कि यह वादा भी चुनाव के पश्चात समाप्त होने वाला हैं।
इसके अलावा केंद्रीय पार्टियों को मानव तस्करी आदि पर भी कठोर नियमों को अपनाने के लिए उचित नीति का कार्यन्वयण करने के लिए बात करनी होगी, जिसके कारण भी गत वर्षों में कैनेडियनस बहुत अधिक दु:खी हैं। केंद्र में उसी पार्टी की सत्ता को स्वीकार किया जाएंगा जो जनता की मूल समस्याओं को समझें और उसकी जिम्मेदारी उचित रुप से उठा सके। मेयरों ने यह भी माना कि राज्यों का विकास ही देश की मजबूती के लिए सबसे बड़ा कारण बनता हैं, इसलिए इस बार केंद्रीय पार्टियों को अपनी चर्चा में उन सभी बातों का शामिल करना चाहिए जोकि वास्तविक कार्यों को करने के लिए अग्रसित हो न कि मिथ्या चर्चा का भाग बनें।
Comments are closed.