गैर वैक्सीन वाले सांसदों की उपेक्षा करना अनुचित : पीटर गुथेरी

- अल्बर्टा के सांसद पीटर गुथेरी ने राज्य के प्रीमियर द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सांसदों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने पर गहरा रोष व्यक्त किया हैं।

टोरंटो। एयरडरे – कोचराने के सांसद पीटर गुथेरी जो युनाईटेड कंसरवेटिव पार्टी के सदस्य हैं ने गत दिनों अल्बर्टा प्रीमियर द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने वालें सांसदों के साथ रुखा व्यवहार करने पर आपत्ति जताई हैं, उनका कहना है कि प्रीमियर जोकि राज्य के वरिष्ठतम पद पर आसीन हैं, उनका इस प्रकार से भेदभाव करना अनुचित हैं। उन्होंने यह भी कहा विधानसभा सत्र के दौरान गैर-वैक्सीन वाले सांसद मास्क पहनकर और उचित दूरी के साथ प्रतिभागिता कर रहे हैं इसके उपरांत भी उनके साथ भेदभाव करना गलत हैं। जिन सांसदों को वैक्सीन नहीं लग पाई हैं उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं जिसके प्रमाण भी प्रस्तुत किए जा चुके हैं, परंतु फिर भी सत्ताधारी सरकार द्वारा भेदभाव करना और संसदीय कार्यों में उनकी प्रतिभागिता को दूर रखना अनुचित हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रीमियर ने इस बयान पर अपना उत्तर देते हुए कहा कि मेरी इच्छा ऐसा करने की बिल्कुल नहीं थी, परंतु राज्य में बढ़ते डेल्टा वैरिएंट के भय से इस प्रकार के कठोर निर्देश जारी करना हमारी मजबूरी हैं जिससे भविष्य में किसी बड़े संकट का जन्म न हो सके, सांसदों को समझना होगा और धर्य बनाते हुए इस प्रक्रिया में सहयोग देना होगा। वर्तमान में हम सभी का लक्ष्य राज्य में पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना हैं, परंतु इस प्रकार के बयानों से संसद में ही नहीं अपितु पूरे राज्य में भेदभाव और घृणित राजनीति का जन्म होगा जिससे अशांति बढ़ेगी इसलिए उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की और कहा कि इस समय नियमों का पालन अवश्य करें और अपने स्वास्थ्य सुधार तक वैक्सीन की प्रतिक्षा करें जिससे जल्द से जल्द आप भी सामान्य श्रेणी में शामिल हो सके।

अन्य सांसदों को भी प्रीमियर ने निर्देश दिया कि वे भी गलत टिप्पणियों से बचे और राज्य में सौहार्द की भावना बनाएं रखें जिससे इस कोविड काल में सभी किसी अन्य परेशानियों में न फंस जाएं।

You might also like

Comments are closed.