ओटूले ने गन पॉलिसी और चीन द्वारा गिरफ्तार किए कैनेडियन नागरिकों की रिहाई पर दिया स्पष्टीकरण
औटवा। कैनेडा में चुनाव प्रचार के चौथे सप्ताह के आरंभ होते ही प्रमुख पार्टियां और अधिक तेजी से प्रचार अभियान में जुट गई हैं, इस बारे में कंसरवेटिव प्रमुख ईरीन ओटूले ने अपने एक चुनावी सभा में कहा कि सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण अभी तक दोनों कैनेडियन नागरिकों को चीन से रिहा नहीं करवाया जा सका हैं। अपनी पार्टी का चुनावी प्लेटफॉर्म के विमोचन पर उन्होंने कहा कि हमारे प्राथमिक मुद्दों में कैनेडियन नागरिकों की रिहाई और देश में प्रतिबंधित गन बैन पर उचित कार्यवाही हैं। ट्रुडो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एक वर्ष से लागू किए गन बैन नीति पर कोई भी कार्य नहीं किया गया, जिससे देश में हिंसा बढ़ती जा रही हैं और इसका शिकार न केवल अपराधी अपितु निर्दोष लोग भी बन रहे हैं, इसलिए इसमें संशोधन कर इसे जल्द ही लागू करना होगा।
गन पॉलिसी में सुधार और इसे देश में कठोरता से लागू करने के लिए 1 बिलीयन डॉलर के फंड निवेश का वादा किया हैं। उन्होंने रविवार को चीन में कैद कैनेडियन नागरिकों की रिहाई को लेकर आयोजित रैली को भी संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा ही इस विषय पर गंभीर नहीं रहे, इसलिए लगभग 1000 दिन बीत जाने के पश्चात भी अभी तक किसी भी कैदी को स्वदेश नहीं बुलाया जा सका हैं। कंसरवेटिवस का मानना है कि अब देश में बदलाव ही कई अन्य लाभकारी बदलावों को जन्म देगा, इसलिए अब कैनेडियन जनता को सोचना होगा कि वे किस सरकार को चुने जिससे देश के हित में फैसले लिए जा सके। उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि चीन में दुनिया की सबसे अधिक आबादी हैं और वह अर्थव्यवस्था के मुकाबले में भी कैनेडा से आगे हैं, परंतु उन्हें कैनेडा से मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करने के बारे में सीखना होगा, जिस प्रकार कैनेडा में जनता के अधिकारों को महत्व दिया जाता हैं और सभी समुदाय के लोगों का सम्मान होता हैं उसी प्रकार से चीन को भी अन्य देश के नागरिकों को महत्व देना सीखना होगा।
Comments are closed.