टोरंटो अस्पताल के कर्मचारियों ने जस्टीन ट्रुडो के साथ साझा की चौथी लहर को लेकर अपनी चिंताए

टोरंटो। स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में जुटे टोरंटो के अस्पतालों के सैकड़ों कर्मचारियों को इस समय देश में प्रसारित होती कोविड-19 की चौथी लहर को लेकर बहुत अधिक चितांए व्याप्त हो रही हैं, इस बारे में पिछले दिनों लिबरल प्रमुख जस्टीन ट्रुडो के साथ उन्होंने गहन चर्चा की और इस संबंध में सुधारात्मक कार्य करने पर जोर दिया, उनका मानना हैं कि यदि देश में चौथी लहर आती है तो सबसे पहले अस्पतालों में स्टाफ की कमी के कारण मामले अधिक होने की संभावना बढ़ जाएंगी, इसलिए जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभागों में स्टाफ की पूर्ति का बिल पारित हो, जिससे अन्य किसी भी आपदा के समय पर स्थितियां को संभाला जा सके।

ट्रुडो ने अपने संदेश में कहा कि हम सदैव ही अपने नागरिकों को एक सुरक्षित व स्वस्थ्य माहौल देने के लिए वचनबद्ध हैं, इसके लिए जिन प्रकार के भी नीति नियमों में परिवर्तन करना पड़े तो किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लिबरल प्रारंभ से ही स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर जोर देता रहा हैं इसके िलिए उन्हांने पार्टी द्वारा करवाएं गए उत्कृष्ट बदलावों की भी चर्चा की और बताया कि इससे सैकड़ों कैनेडियनस को स्वास्थ्य लाभ हुआ है। ट्रुडो ने यह भी स्वीकारा कि स्वास्थ्य सेवाओं में आधुनिकता के लिए केंद्र सरकार ने अपने बजट में 1 बिलीयन डॉलर के निवेश की घोषणा की हैं, जिसके लिए अगले कुछ सालों में परस्पर निवेश की योजना भी हैं। मॉरीस ने अपने साक्षात्कार में माना कि पिछले 18 माह से देश स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा था जिसके पश्चात लिबरलस के प्रयासों से इसमें मूलभूत परिवर्तनों ने इसे आगे बढ़ाया। मौरीस का यह भी मानना है कि स्वास्थ्य सेवाओं से युवाओं को अधिक से अधिक जोड़े जिससे भविष्य में आने वाले किसी भी संकट से जूझा जा सके, नहीं तो आपदा काल में स्थितियां को नहीं संभाल पाने के कारण एक बार फिर से संकट काल लौट सकता हैं।

जानकारों का यह भी कहना है कि इस बारे में अधिक से अधिक आंकड़ों की प्राप्ति तथ्यों के अनुसार की जानी चाहिए जिससे वास्तविक संख्या प्राप्त हो सके। इन आंकड़ों से प्रमाणित सूची तैयार होगी और उसमें किसी भी प्रकार का कोई संकुचन नहीं होगा। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का यह भी मानना है कि देश में तेजी से वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा हैं, और अधिक से अधिक लोग इसमें वैक्सीनेट होकर अपने आपको को सुरक्षित कर रहे हैं इसलिए जिन लोगो ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई हैं उनके लिए भी यह अपील जारी की जा रही हैं कि जल्द से जल्द अपनी पहली डोज को सुनिश्चित करें जिससे संक्रमण के खतरे को टाला जा सके और फिर से कोविड-19 की वापसी सुनिश्चित नहीं हो सके, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए तीन ऐसे लोगां पर नजर रखी गई जिन्होंने पूर्ण वैक्सीनेशन करवा ली हैं। परंतु अभी भी यह सुनिश्चित नहीं किया जा रहा कि इन लोगों को कोविड-19 के नए वैरिएंट से कोई भी खतरा नहीं हैं जिससे वैक्शीनेशन के पश्चात भी शंका अभी भी बरकरार हैं। वहीं दूसरी ओर डॉ. थैरेसा टैम ने भी अपने पिछले बयान में यह माना था कि यदि देश में आम चुनाव आयोजित होते हैं तो कोविड-19 के नए वैरिएंटस से देश में चौथी लहर को आने से कोई नहीं रोक सकता।

You might also like

Comments are closed.