जीटीए के मतदाताओं के लिए कोविड काल में भी हाऊसींग है मुख्य मुद्दा : पोल

टोरंटो। आम चुनाव के लिए पांच दिन से कम समय रहने पर जहां एक ओर केंद्रीय नेेताओं की हलचल बढ़ गई हैं वहीं दूसरी ओर मतदाताओं में भी अपने नेता और पार्टी को चुनने की ऊथा-पोह जारी हैं। नैनो रिसर्च के ताजा सर्वे में यह बात स्पष्ट कर दी गई कि अभी भी जीटीए और निकटवर्ती क्षेत्रों में लोगों का मुख्य मुद्दा हाऊसींग हैं। लगभग 500 लोगों के मध्य करवाएं गए इस सर्वे में यह बात स्पष्ट हुई कि इस महामारी काल में भी लोगों को अपना घर अवश्य चाहिए और जिसके लिए प्रयास करने वाली पार्टी ही उनकी हितैषी हैं।
ज्ञात हो कि आगामी 20 सितम्बर को देश में आम चुनाव का आयोजन होने जा रहा हैं, जिसमें कैनेडियनस इस बात का स्पष्टीकरण करेंगे कि कौन सी पार्टी देश हित में कार्य करेगी। परंतु लोगों ने अपने मतदान में अभी भी हाऊसींग सुविधाओं की उपलब्धता को ही प्राथमिकता दी। इस सर्वे की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार लगभग 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि हाऊसींग आवश्यकताओं को पूरा करने वाली पार्टी ही श्रेष्ठ हैं। जबकि केवल 17.6 प्रतिशत लोगों को मानना है कि कोविड-19 प्रबंधों को और अधिक आधुनिक करने वाली पार्टी अच्छी हैं, तो 14.4 प्रतिशत लोगों को परिवहन सुविधाएं बढ़ाने वाली पार्टी देश के लिए सही लगती हैं।
प्रदूषण संबंधी समस्याओं को निपटाने वाली सरकार 6.8 प्रतिशत लोगों को पसंद हैं जबकि अन्य जीवन स्तर को बढ़ाने वाली सरकार 6.3 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बनी, वहीं छ: प्रतिशत ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाले को उत्तम बताया तो स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ाने वालों की संख्या केवल 3.9 प्रतिशत पर अटकी रही। परंतु सर्वे रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह आंकड़े पिछली बार हाऊसींग मुद्दे पर करवाएं गए तथ्यों से आठ प्रतिशत कम हैं जिससे यह भी माना जा रहा है कि लोगों के मन में पहले अपने जीवन स्तर को सुधारने का विचार आ गया हैं, इसलिए अन्य आंकड़ों में जहां वृृद्धि देखी गई, वहीं हाऊसींग में प्रतिशतता घटी हैं।
You might also like

Comments are closed.