महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के विरोध में वाकआउट फ्राईडे का आयोजन

– गत दिनों कॉलेज परिसर में संदिग्ध पुरुष छात्रों द्वारा महिला सहपाठी के साथ अभद्र व्यवहार व यौन उत्पीड़न की घटना सामने आने से अन्य छात्र करेंगे इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन

टोरंटो। शुक्रवार को वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी कक्षाओं में पढ़ाई नहीं करके कॉलेज परिसर में ‘कल्चर ऑफ मिसॉजीनी का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक हैदर वेन नेक ने मीडिया को बताया कि हमारा उद्देश्य परिसर में पिछले दिनों महिला सहपाठी के साथ हुए यौन उत्पीड़न और अभद्रता की पुलिस जांच करवाना हैं, जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। ज्ञात हो कि कुछ शरारती छात्रों ने स्कूल के ओरिएंटेशन वीक के दौरान एक महिला सहपाठी के साथ शराब पीकर दुर्व्यवहार किया, जोकि महिलाओं के प्रति पुरुषों की अमानवीयता को दर्शाता हैं और यह भी बताता है कि महिलाएं पुरुषों के सामने लाचार हैं, इसे स्त्री द्वेष को मिटाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होगा और सरकार व कॉलेज प्रशासन से मांग की जाएंगी कि इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं।

पीड़ित महिला को भी इस कार्यक्रम में बुलाया जाएंगा जिससे वह आरोपियों का बखान कर सके और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने में मदद मिल सके। वेन नेक ने आगे बताया कि समाज में महिलाओं की दयनीय दशा आज के युग में आश्चर्य जनक हैं एक ओर महिलाएं विकास में पुरुषों से आगे हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं को शक्ति के बल पर कुचला जा रहा हैं, जिसके लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करना होगा कि अब और अधिक अत्याचार सहने का समय नहीं हैं आगे बढ़े और अपने ऊपर हुए अत्याचारों का सामना डटकर करें।

पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी इस कॉलेज का छात्र नहीं था और जबरन इस कॉलेज में घुस गया था, उसकी आयु लगभग 21 वर्ष रही होगी, जिसने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी, महिला द्वारा उसके साथ यौनाचार करने से मना करने पर उसने महिला को बेरहमी से मारा-पीटा जिसके पश्चात उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस अमानवीय व्यवहार करने वाले पुरुष को अवश्य ही दंड मिलना चाहिए इसके लिए यूनिवर्सिटी के अनेक छात्रों ने इस वाकआउट में शामिल होने की पुष्टि की हैं।

You might also like

Comments are closed.