टीटीसी यात्रियों को अगले दो वर्षों तक महामारी के चरणों का सामना करना होगा : रिपोर्ट
टोरंटो। टीटीसी यात्रियों के लिए एक बुरी खबर यह हैं कि उन्हें आगामी दो वर्षों तक कोविड-19 के नए-नए चरणों का सामना करना पड़ सकता हैं। टीटीसी यात्रियों को इसके अलावा स्टाफ की कमी का संकट भी झेलना पड़ेगा, सामान्य दिनों में टीटीसी में लगभग 88 प्रतिशत यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते हैं, परंतु कोविड-19 के पश्चात से इन यात्राओं में यात्रियों का आंकड़ा घटकर 45 प्रतिशत रह गया हैं, टीटीसी आंकड़ों के अनुसार उन्हें गत दो वर्षों से हजारों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं, जिसे संतुलित करने में अभी और दो वर्ष का अनुमान बताया जा रहा है।
वर्ष 2021 के अंत तक टीटीसी यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया जा रहा था, एक ताजा सर्वे में भी यह माना गया कि फिलहाल कैनेडियनस किसी भी सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने में असहज महसूस कर रहे हैं और केवल नो प्रतिशत लोग ही इसे पूर्णत: सुरक्षित मान रहे हैं शेष का मानना है कि निजी परिवहन से ही यात्रा करने में अधिक सुरक्षा हैं जबकि इस प्रकार के अन्य सार्वजनिक परिवहनों में यात्रा करने से संक्रमण का खतरा बना रहता हैं। कोविड-19 नियमों को देखते हुए टीटीसी ने भी अपने कार्यालयों में बहुत बड़े परिवर्तन किए हैं जिससे स्टाफ को सुरक्षा के साथ कार्य स्थल उपलब्ध करवाया जा सके।
रिपोर्ट में यह भी माना गया कि वर्क एट होम की पॉलिसी अब धीरे-धीरे समाप्त करनी होगी और भौतिक रुप से कार्यों की प्रगति के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाकर ही स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जाएंगा। अन्य बदलावों के लिए भी और अधिक समय लग सकता हैं।
Comments are closed.