अल्बर्टा में आरंभ हुआ कोविड-19 पासपोर्ट

– सरकार ने घोषित किया इसे स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान जारी किया
– राज्य में कोविड-19 संकट बढ़ने के कारण सावधानी अनिवार्य हो गई हैं :जैसॉन कैनी

टोरंटो। अल्बर्टा प्रीमियर जैसॉन कैनी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में कोविड-19 संकट बढ़ने के कारण सावधानी अनिवार्य हो गई हैं, अल्बर्टा सरकार ने भी वैक्सीन पासपोर्ट को मान्यता दे दी हैं। बुधवार को स्वास्थ्य आपात काल घोषित करते हुए प्रीमियर ने यह सार्वजनिक सूचना जारी की और कहा कि आज से राज्य में वैक्सीन पासपोर्ट को मान्यता दी जाएंगी। सरकार ने इसके अलावा नई गेदरींग को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं, कैनी ने यह भी बताया कि नई वैक्सीन पासपोर्ट नीति देश के अन्य राज्यों की भांति ही कारगर होगी।

राज्य में पिछले आंकड़ों को देखते हुए यह घोषणा की गई कि जल्द ही वैक्सीन पासपोर्ट को मान्यता दी जाएं जिससे भविष्य में बिना किसी परेशानी के व्यापारिक गतिविधियां सुचारु रुप से चलती रहें, ज्ञात हो कि कोविड-19 निर्देशों के कारण बिना वैक्सीन वाले गैर अल्बर्टियन लोगों को राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध हैं जिसके लिए सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि इसे चालू करते हुए अन्य कार्यों में सुगमता लाई जा सके। वहीं विपक्षियों द्वारा इसे देरी से लागू करने के आरोप के कारण कैनी घिरे हुए नजर आ रहे हैं, उनके अनुसार यदि कैनी देश के अन्य राज्यों के साथ ही यह घोषणा कर देते तो अब तक हुए व्यापारिक नुकसान को झेलना नहीं पड़ता, इसके लिए प्रीमियर स्वयं की जिम्मेदारी लें।

राज्य में मौजूदा आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया कि इस समय ताजा मामले 18,000 से अधिक हो गए हैं, जिसमें से 877 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और अपना कोविड-19 संक्रमण का ईलाज करवा रहे हैं। जिसमें से 218 लोग गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती करवाएं गए हैं।

You might also like

Comments are closed.