ओंटेरियो। ओंटेरियो के वरिष्ठ लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरेन मूरे ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल वह हलडीमैंड-नॉरफोक के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मैथ्यू स्ट्राउस को स्थानांतरित करने की कोई भी योजना नहीं बना रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण संबंधी कई बयानों से डॉ. मैथ्यू विवादों में आ गए थे, उन्होंने अपने दर्जनां पोस्ट में सरकार के लॉकडाऊन और मास्क अनिवार्यता संबंधी नियमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल इन प्रबंधों से कोविड-19 नियंत्रण में नहीं आ सकेगा, इसलिए सरकार को कुछ और प्रबंध करने होंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लगभग ढ़ाई घंटे चली बैठक में यह सर्वसम्मति से पारित किया गया कि अभी डॉ. मैथ्यू पर कोई कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए और सोशल मीडिया पर सब अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए स्वतंत्र हैं परंतु सावधानी के साथ कोई भी बयानबाजी करें जिससे जनता में किसी भी प्रकार का कोई गलत संदेश न जाएं। डॉ. मूरे ने इस बैठक के बाद दिए अपने बयान में यह भी कहा कि अभी तक डॉ. मैथ्यू की योग्यता इतनी नहीं हुई हैं कि उन्हें अपने पद पर स्थाई किया जाएं, इसलिए वह अस्थाई तौर पर ही अपने कार्य में सेवारत रहेंगे।
जानकारों के अनुसार डॉ. मैथ्यू इस समय क्वीन यूनिवर्सिटी में सहायक चिकित्सा प्रोफेसर के रुप में कार्य कर रहे हैं। और वह सरकारी स्वास्थ्य प्रबंधों के प्रति एक समीक्षक के तौर पर लॉकडाऊन और अन्य लोक स्वास्थ्य मानकों पर भी अपनी टिप्पणी ट्विटर संदेश द्वारा देते रहते हैं। गत 29 अगस्त को उनके द्वारा किए ट्विट में उन्होंने ”उन्मुक्त जीवन या मरणÓÓ शीर्षक पर अपना संदेश लिखा जिसके पश्चात विवाद और अधिक बढ़ गया, कुछ लोगों ने इस संदेश को गलत अर्थों में लिया जिसके कारण उन्हें वरिष्ठ स्वास्थ्य सेवा पद से हटाने की बात तेज हो गई ।
Comments are closed.