वैक्सीनेशन के प्रमाण दिखाने से कुछ स्थानों को मिली छूट
ओंटेरियो। लगभग एक सप्ताह पश्चात पूरे राज्य में कई गैर-महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश के लिए लोगों को वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाना होगा, जिसमें मुख्यत: रेस्टोरेंटस और बारस, स्पोर्टिंग ईवेंटस और कर्न्सनस आदि शामिल किए गए हैं। परंतु कुछ स्थानों को आपतिक जोन मानते हुए उन्हें वैक्सीनेशन प्रमाण दिखाने में छूट दी गई हैं। जिसका ब्यौरा निम्नलिखित दिया गया हैं। इन स्थानों पर आप बिना कि वैक्सीनेशन प्रमाण के जा सकते हैं। यहां आपसे यह नहीं पूछा जाएंगा कि आपको पहली डोज लगी हैं या दूसरी, इसके लिए आप किसी भी सरकारी आईडी की मदद से प्रवेश कर सकते हैं जिससे यह प्रमाणित हो सके कि आप कैनेडियन नागरिक हो या नहीं? सरकारी घोषणा के अनुसार कुछ लोगों को भी इस प्रमाण प्रस्तुति आदेश से मुक्त रखा गया हैं, क्योंकि उनका कार्य कोई और नहीं कर सकता हैं सावधानी के साथ उन्हें बिना वैक्सीनेशन के प्रत्येक स्थान पर प्रवेश की छूट दी गई हैं। नए निर्देशों के अनुसार ऐसे लोगों के नाम निम्न हैं :
– वाशरुम प्रयोग के लिए
– किसी का भुगतान करने के लिए
– घर के आंतरिक क्षेत्रों से बाहर जाने – आने के लिए
– अपना ऑर्डर लेने के लिए
– कुछ खरीदने के लिए
– रिटेल खरीदारी के लिए
– स्वास्थ्य संबंधी या जीवन संबंधी किसी समस्या के लिए
शादी और फ्यूनरलस :
किसी भी शादी समारोह व फ्यूनरल आदि के लिए आप सामाजिक तौर पर भीड़ एकत्र नहीं कर सकते, इसके लिए किसी भी एकत्रीकरण के लिए आपको पहले सरकारी अधिनियम के अंतर्गत अनुमति लेनी होगी।
बच्चों को छूट :
फिलहाल 12 वर्ष से छोटी आयु के बच्चों को अभी तक वैक्सीन नहीं लग पाई हैं। जिसके लिए सरकार ने राज्य के सभी 18 वर्ष से छोटे बच्चों को इस श्रेणी में शामिल किया हैं, इसके लिए सभी कार्यों में इन्हें प्रवेश की छूट होगी, परंतु सावधानी के साथ ही किसी भी स्थान पर प्रवेश होगा। इन बच्चां को भी कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही प्रवेश की अनुमति हैं जैसे : खेल के मैदान, रिटेल शॉपिंग सेंटरस, सलूनस और बारबर शॉपस, बैंक, पूजा स्थल, महत्वपूर्ण सेवाओं के स्थान, वर्कप्लेस या पेटियोंज और कई अन्य बाहरी स्थान शामिल हैं।
Comments are closed.