रिचमॉन्ड हिल के मेयर छोड़ेगें अपना पद

रिचमॉन्ड हिल। लंबे समय से रिचमॉन्ड हिल के मेयर रहे दवे बैरॉ ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वे अपना पद त्याग देंगे। इस इस्तीफे के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा संबंधी कारणों से वह यह फैसला लेने के लिए मजबूर हैं। रिचमॉन्ड हिल पिछले 15 वर्षों से मेयर के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जीवन के 35 वर्षों से वह समाज की निरंतर सेवा में लगे हुए हैं और अब उन्हें ऐसा लगता है कि कुछ समय वह स्वयं के लिए भी निकालें, बैरॉ ने यह भी माना कि इस प्रकार से अचानक संबंधित कार्यों को छोड़ना बहुत कठिन होगा, परंतु सही समय पर सही निर्णय लेना ही उचित होता हैं।

वह अपने सहयोगियों और जनता के सदैव आभारी रहेंगे जिसके कारण आज इतने वर्षों से वह इस कार्य में बने रहें। अपने समर्थकों को उन्होंने यह भी वादा किया कि वह वापस अवश्य आएंगे और अपना ईलाज पूरा करवाकर वह पुन: लोगों की सेवा करने के क्षेत्र में उतरेंगे। सूत्रों के अनुसार आगामी फरवरी तक दवे बैरॉ पुन: काउन्सिल से जुड़ सकते हैं, परंतु अभी इस बारे में कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं फिलहाल वे अपना पद छोड़कर कुछ दिनों तक आराम करेंगे।

You might also like

Comments are closed.