जीटीए और दक्षिणी ओंटेरियो में भारी तूफान की एडवाईजरी जारी
टोरंटो। पर्यावरण कैनेडा द्वारा जारी ताजा बयान में यह स्पष्ट कहा गया कि अगले कुछ दिनो में देश का मौसम तेजी से बदलेगा, विशेष रुप से जीटीए और दक्षिण ओंटेरियो क्षेत्रों में भारी तूफान व तेज वर्षा से लोगों को ठंड जैसा माहौल मिलेगा। लोगों को यह सलाह जारी की गई है कि आगामी कुछ दिनों में शहर के उत्तरी प्रांतों में भ्रमण हेतु न निकलें, इस तूफान में तेज हवा के साथ-साथ बर्फीली बारिश के होने की भी संभावना जताई गई हैं जिसके लिए जीटीए के लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई हैं और अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें जिसके लिए भी पूरी सावधानी बरतें, जिससे किसी भी अप्रिय घटना का शिकार न बन जाएं।
अधिकारियों के अनुसार इस तूफान में चलने वाली हवाओं की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटों हो सकती हैं जिसके पश्चात तेज गति से वर्षा होने की भी संभावना जताई जा रही हैं। हाइड्रो वन ने भी इस मौके के लिए एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि आप तूफान के दौरान यदि अपने घर से बाहर निकलते है तो बिजली के तारों या खंभों से दूर हटकर खड़े होवें, जिससे किसी भी अप्रिय घटना का शिकार न बन जाएं। सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के तूफानों का सबसे अधिक प्रभाव बिजली के तारों और खंभों पर अधिक होता हैं जिसके कारण लंबे समय तक लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ता हैं। गत बुधवार के पश्चात किसी भी दिन इस तूफान का आगमन कैनेडा के दक्षिणी प्रांतों में प्रवेश कर सकता हैं।
Comments are closed.