सरकार की अनिवार्य वैक्सीन योजना की समीक्षा करेगा टीडीएसबी

टोरंटो। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड (टीडीएसबी) ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि वह सरकार की वैक्सीन अनिवार्य वाली नीति की समीक्षा के पश्चात ही कोई बयान जारी करेगा। बोर्ड ने मंगलवार को 11 पृष्ठों की एक रिपोर्ट में साफ रुप से कहा कि उनके सभी स्कूलां में सरकार की अनिवार्य वैक्सीनेशन को लागू किया जाएंगा जिससे स्कूलां में लागू कोविड-19 अनिवार्य वैक्सीन प्रोग्राम के अंतर्गत सभी कर्मियों को वैक्सीन के लक्ष्य में शामिल किया जा सके। इस योजना में सभी स्कूल कर्मी, अध्यापक व अन्य संबंधित शैक्षणिक वर्करस आदि शामिल किए गए हैं जिन्हें पूरे सप्ताह भर में वेक्सीनेशन देने का लक्ष्य रखा गया हैं।

इसके अलावा इस योजना में नियमित और दीर्घ-कालीन व्यवसायिक अध्यापकों की एक टीम और सामान्य शैक्षणिक वर्करस भी शामिल किए गए हैं। इस सूची में स्कूल बोर्ड ट्रस्टियों व बच्चों को ले जाने वाले परिवहन के ड्राईवरों को भी रखा गया हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि छात्रों को अपनी उपस्थिति के दौरान जल्द ही वैक्सीनेशन की स्थिति को भी सार्वजनिक करना होगा। सूत्रों की मानें तो यह अभियान 1 नवम्बर को होने वाले पूर्ण वैक्सीनेशन की प्राप्ति में सहयोग करेगा। कर्मचारियों को भी किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव न रहे इसके लिए विपरित सोच के साथ कुछ उपायों का प्रबंध पहले से ही करना अनिवार्य हो गया हैं।

बोर्ड में आयोजित ब्लड-टेस्ट प्रोग्राम को इस बार बिल्कुल मुफ्त रखा गया हैं और मुफ्त रखने का मुख्य उद्देश्य लोगों को परस्पर कोविड-19 के आंकड़े उपलब्ध करवाना जिससे किसी भी प्रकार का सार्वजनिक संक्रमण न फैल सके। टीडीएसबी का यह भी कहना है कि कर्मचारियों और अध्यापकों के पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद कोई भी जोखिम शेष नहीं रहेगा और बच्चों को भी एक सुरक्षित माहौल मिल सकेगा।

You might also like

Comments are closed.