चुनाव प्रचार 2021 : केंद्रीय मंत्रियों ने खेला अपना आखिरी दांव

ट्रुडो हैलीफेक्स में, सिंह ओंटेरियो में और ओटूले ने क्यूबेक में किया प्रचार

क्यूबेक। देश की प्रमुख तीनों पार्टियों के नेता पूर्वी और केंद्रीय कैनेडा में अपने प्रचार अभियान में जुटे दिखाई दिएं। नई पोल रिपोर्ट में भी यह माना गया कि इस बार के चुनावों में देश की प्रमुख दोनों पार्टियों में जमकर मुकाबला हो सकता हैं। इसके लिए जहां लिबरल प्रमुख जस्टीन ट्रुडो ने अपना प्रचार अभियान हैलीफेक्स में आरंभ किया तो कंसरवेटिवस प्रमुख ईरीन ओटूले पहुंचे क्यूबेक, ओटूले अपने प्रचार अभियान के अंतर्गत शाम तक इसी प्रांत में प्रचार करते रहे और जगह-जगह जन सभाएं भी आयोजित की।

ओटूले की दिन की अंतिम सभा ऑरफोर्ड में आयोजित हुई। जबकि एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने अपने प्रचार के लिए ओंटेरियो को चुना। वह आज सुबह सवेरे ही इस प्रांत में पहुंचकर लोगों से एन्उीपी की राय ले रहे थे। ईससेक्स में दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का सबसे पहला कार्य युवाओं को रोजगार उत्पन्न करवाना होगा। जिसके लिए उन्होंने अभी से योजनाएं तैयार कर ली हैं। लेजर द्वारा आयोजित पोल रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि जस्टीन ट्रुडो की लिबरलस और ईरीन ओटूले की प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस पार्टी इस बार जोरदार रुप से भिड़ेगी, लेजर द्वारा किए गए सर्वे में इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतिम मतगणना तक यह भ्रांति बन सकती हैं कि इस बार आम चुनाव किस पार्टी के पक्ष में गए ताजा सर्वे में दोनों प्रमुख पार्टियों को 32 प्रतिशत वोट मिलने से यह आशंका लगाई जा रही हैं कि इस बार की टक्कर कांटे की होगी।

वहीं एनडीपी को 20 प्रतिशत पर ही संतुष्टि करनी होगी। वहीं इस सर्वे रिपोर्ट की तुलनात्मक आंकड़ें निकाले तो 31 प्रतिशत मतदान कंसरवेटिवस के पक्ष में तथा 30 प्रतिशत लिबरलस के पक्ष में जाने की संभावना बताई जा रही हैं वहीं एनडीपी के पक्ष में अधिकतम 24 प्रतिशत मतदान की आशा जताई जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed.