मिसिसॉगा में एक प्रस्तुति के दौरान संदिग्धों ने परिवार पर बरसाएं थे पत्थर : पुलिस
मिसिसॉगा। पील प्रांत की पुलिस ने मीडिया को बताया कि शनिवार को मिसिसॉगा में फेथ शैरेमनी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में एक परिवार की प्रस्तुति पर कुछ संदिग्धों ने अभद्र टिप्पणी करते हुए पत्थर फेंकने की जांच आरंभ कर दी गई हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि राज्य में किसी भी ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिससे समाज में बुराई को बढ़ावा मिलें, इन हमलावरों की तलाश जारी कर दी गई हैं और जल्द ही इनके पकड़े जाने की संभावना हैं।
पुलिस के अनुसार कार्यक्रम के दौरान दो युवक अचानक से उठे और हेटफुल रिमार्क बोलने लगे जिसके पश्चात उन्होंने प्रस्तुति दे रहे परिवार पर पत्थर भी फेंकें, इस हमले से कलाकारों को कुछ चोटें भी लगी जिसके उपचार के लिए उन्हें शीघ्र ही अस्पताल में भेजा गया जहां उन्हें उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई हैं। प्रस्तुति के दौरान बच्चों को कोई चोट नहीं पहुंची हैं, वे पूर्णत: सुरक्षित हैं।
ऐसे अपराधियों को रोकने के लिए पुलिस ने अन्य लोगों से मदद मांगी हैं और जिन लोगों को इस बारे में कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को बताने के लिए अपील भी की हैं, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएंगी। पुलिस ने कहा कि आपसी सहयोग से ही इस प्रकार के घृणात्मक कार्यों को बंद किया जा सकता हैं और समाज में शांति की स्थापना होगी।
Comments are closed.