वैक्सीनेशन प्रमाणिकता की प्रस्तुति की अनिवार्यता पर डाग फोर्ड ने दी सफाई
ओंटेरियो। 3 सप्ताह पश्चात पहली प्रैस वार्ता में खुलकर बोले प्रीमियर डाग फोर्ड, प्रीमियर ने बुधवार को अपने वैक्सीनेशन प्रमाणिकता की प्रस्तुति की अनिवार्यता पर सफाई देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए यह अनिवार्य हो गया था। उन्होंने माना कि इससे बहुत अधिक परेशानी उत्पन्न होगी, परंतु प्रारंभ में ही लोगों को समस्याएं उठानी पड़ेगी उसके पश्चात लोग इसके आदि हो जाएंगे। लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता जगाने के लिए यह आवश्यक हो गया था। इसकी प्रमाणिकता के लिए उन्होंने अपने विधायकों को भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए अनिवार्य आदेश पारित कर दिए हैं। फोर्ड के अनुसार भविष्य में किसी उम्मीदवार के कारण संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके। ज्ञात हो कि एक उम्मीदवार राज्य के कई क्षेत्रों में प्रचार के दौरान जाता हैं और यदि वे पूर्ण वैक्सीनेट्ड नहीं होगा तो संक्रमण का भय हमेशा के लिए बना रहेगा। इसलिए पीसी पार्टी के प्रत्येक सदस्य को पूर्ण वैक्सीनेट्ड होना अनिवार्य कर दिया गया हैं। यदि किसी भी उम्मीदवार को हमारी पार्टी की सदस्यता के साथ आगामी चुनावों में उम्मीदवारी चाहिए तो सबसे पहले वह पूर्ण वैक्सीनेट्ड हो जिससे उसे आगामी गतिविधियों में आसानी से शामिल किया जा सके और किसी भी त्रुटि के कारण उसे वापस नहीं लौटाया जाएं। इस बार आम चुनावों में पीसी पार्टी प्रमुख ओटूले भी पूर्ण वैक्सीनेट्ड थे, परंतु उन्होंने इस बात की कोई भी चर्चा नहीं की और बताया कि उनकी पार्टी के कितने उम्मीदवार वैक्सीनेट्ड हैं। जल्द ही राज्य में नये टूल के माध्यम से आपको अपनी वैक्सीनेशन की प्रमाणिकता की पीडीएफ कॉपी जोकि एमओएच की वैबसाईट द्वारा प्रावधानित की गई हैं दिखाने में मदद मिलेंगी, नागरिक उसे आसानी से अपलोड कर सकेंगे और कहीं भी दिखा सकते हैं। एक क्लिक बटन से आपके फोन में वैक्सीनेशन की पीडीएफ कॉपी अपलोड हो जाएंगी, बस आपको अपने एपल वालेट में जाना होगा। इसके क्यूआर कोड के लिए किसी भी प्रकार की कोई निजी जानकारी नहीं देनी होगी। एपल वालेट में दिखाएं गए कलर के अनुसार यह पता चलेगा कि आपके वैक्सीनेशन की स्थिति कैसी हैं?
Comments are closed.