2022 के चुनावों में सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 का टीका अवश्य लगा होना चाहिए : फोर्ड
ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी उम्मीदवार पूर्ण रुप से वैक्सीनेट्ड होने चाहिए। यदि कोई भी उम्मीदवार कोविड-19 का टीका नहीं लगा पाया गया तो उसे चुनावों में लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएंगी। बुधवार को क्वीनस पार्क दिए अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह आदेश लोगों की भलाई के लिए अनिवार्य किया गया हैं जिससे भविष्य में किसी उम्मीदवार के कारण संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके। ज्ञात हो कि एक उम्मीदवार राज्य के कई क्षेत्रों में प्रचार के दौरान जाता हैं और यदि वे पूर्ण वैक्सीनेट्ड नहीं होगा तो संक्रमण का भय हमेशा के लिए बना रहेगा। इसलिए पीसी पार्टी के प्रत्येक सदस्य को पूर्ण वैक्सीनेट्ड होना अनिवार्य कर दिया गया हैं। यदि किसी भी उम्मीदवार को हमारी पार्टी की सदस्यता के साथ आगामी चुनावों में उम्मीदवारी चाहिए तो सबसे पहले वह पूर्ण वैक्सीनेट्ड हो जिससे उसे आगामी गतिविधियों में आसानी से शामिल किया जा सके और किसी भी त्रुटि के कारण उसे वापस नहीं लौटाया जाएं। इस बार आम चुनावों में पीसी पार्टी प्रमुख ओटूले भी पूर्ण वैक्सीनेट्ड थे, परंतु उन्होंने इस बात की कोई भी चर्चा नहीं की और बताया कि उनकी पार्टी के कितने उम्मीदवार वैक्सीनेट्ड हैं। वैक्सीनेशन प्रमाणिकता के प्रस्तुतिकरण पर उन्होंने कहा कि यह आदेश भी जनता की सुरक्षा को देखते हुए अनिवार्य किया गया हैं, जिससे आम लोग वैक्सीन के प्रति कोई भी उदासीनता नहीं दिखाएं, वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को समय-समय पर रेपीड टेस्टींग करवाते रहना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार का कोई संकट उत्पन्न ही न हो। इसके अलावा फोर्ड ने अपनी पार्टी के कुछ विधायकों का वैक्सीनेट्ड नहीं होने के पीछे गहरे चिकित्सा कारण देने की बात पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा हैं और कहा कि फोर्ड स्वयं अपने विधायकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
Comments are closed.