डावेनपॉर्टइन में कड़े मुकाबले में जीती लिबरल की जूली डजेरोविक्सज

टोरंटो । डावेनपॉर्टइन में कड़े मुकाबले में लिबरल उम्मीदवार जूली डजेरोविक्सज ने अपनी सीट में जीत हासिल की, सूत्रों के अनुसार बहुत कम अंतर से उन्होंने यह जीत सुनिश्चित की। ज्ञात हो कि आज भी मेल पर हुए मतदान की गिनती चालू हैं, जिसके ताजा नतीजों के बाद यह परिणाम बदलने की संभावना हैं, डजेरोविक्सज ने यह मुकाबला केवल 165 वोटों के अंतर से जीता जिसमें उन्होंने एनडीपी उम्मीदवार अलेजेन्द्रा ब्रावो को हराया।

उनकी जीत भी ट्रुडो की अल्पमत सरकार को कोई अधिक सहायता नहीं कर पाई, इस बार भी जस्टीन ट्रुडो को अल्पमत सरकार का सामना करना पड़ रहा हैं। टोरंटो की तुलना में एक बार फिर से पूरे जीटीए में लिबरल शक्ति देखने को मिल रही हैं, जिसके लिए संभावना लगाई जा रही थी कि  इस क्षेत्र से लिबरल को अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा।

You might also like

Comments are closed.