छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी जल्द ही होगा आरंभ : स्वास्थ्य अधिकारी
Vaccination program of young children will also start soon: Health officials
टोरंटो। टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला ने उन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि देश में जल्द ही छोटे बच्चों का टीकाकरण भी शुरु करने की योजना अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फाईजर को छोटे बच्चों के लिए मान्यता देने पर विचार किया है। बुधवार को इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. वीला ने कहा कि चौथी लहर का प्रकोप देखते हुए जल्द ही बच्चों को भी टीकाकरण के सुरक्षा घेरे में लाना अनिवार्य हो गया हैं, जिस कारण से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से विचार के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि फाईजर के वैक्सीन का उपयोग छोटे बच्चों को सुरक्षित करने के लिए किया जाएं। जानकारों के अनुसार अभी तक कोविड-19 के प्रकोप का शिकार बच्चे बहुत कम संख्या में हुए हैं जिसके कारण से अभी तक यह निर्णय नहीं लिया जा सका था कि बच्चों पर इसका कैसा प्रभाव होगा, परंतु पिछले कुछ महीनों के शोध के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही बच्चों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएं, इससे पूर्व स्थितियां बेकाबू हो जाएं। पिछले दिनों में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के कारण अल्बर्टा में 23 प्रतिशत बच्चों के बीमार होने की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई हैं जिसके पश्चात यह निर्णय लेना अनिवार्य हो गया था कि जल्द ही पूरे देश के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम आरंभ करना होगा। जल्द ही अभिभावकों को इसके प्रति जागरुकता अभियान से भी जोड़ा जाएगा जिससे अधिक से अधिक संख्या में योग्य बच्चों को वैक्सीन लगवाई जा सके।
Comments are closed.