न्यूयार्क में नवाज से मुलाकात का फैसला मनमोहन लेंगे : खुर्शीद
नई दिल्ली, अमरीका में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की संभावित भेंट के बारे में आज भारत ने कहा कि आतंकवादी ढांचे समेत गंभीर चिंताओं के समाधान की दिशा में पाकिस्तान की ओर से कम से कम कुछ शुरुआत तो हो। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से जब पूछा गया कि क्या संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर सिंह और शरीफ के बीच भेंट होगी तब उन्होंने कहा कि कई चीजों पर उनकी गंभीर चिंताए हैं। इनके बारे में उन्होंने अतीत में पाकिस्तान को बता दिया है। हमें कुछ संतोषजनक कार्रवाई की जरूरत है। हम चाहते हैं कि कुछ कार्रवाई हो। बहरहाल, खुर्शीद ने स्पष्ट किया कि बैठक के बारे में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68वें सत्र में हिस्सा लेने अगले सप्ताह न्यूयार्क की यात्र पर जा रहे हैं।
Comments are closed.