औटवा। आगामी नववर्ष से केंद्र सरकार क्रिमीनल पार्डन एप्लीकेशन फीस में 50 डॉलर की कमी करवाना चाहता हैं, जिसके अंतर्गत आने वाले साल में सभी आवेदकों को इसके लिए आने वाले समय में लोगों को 658 डॉलर तक देने होंगे। लिबरल सरकार ने अपने वादे को निभाते हुए कहा कि आपराधिक मामलों में लगने वाली फीस में कमी करने से निम्न वर्ग के लोगों को इससे राहत मिलने की आशा जताई जा रही हैं, इससे वे शीघ्रता से अपने परिजनों के लिए इस संबंध में क्षमा प्रार्थना पत्र का आवेदन कर सकते हैं और इससे संबंधित कार्यवाही भी शीघ्रता से आरंभ हो जाएंगी।
सरकारी घोषणा के अनुसार 50 डॉलर अतिरिक्त लिए जाने के कारण संबंधित प्रार्थियों को बहुत अधिक असुविधा होती थी। ज्ञात हो कि अपराधी से अतिरिक्त शुल्क लेकर उसे फिंगरप्रिंटस, कोर्ट दस्तावेज और पुलिस जांच आदि की सुविधा भी दी जाती थी। पहले इसके लिए 22 डॉलर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता था परंतु बाद में इसे बढ़ा दिया गया। पैरोल बोर्ड ऑफ कैनेडा जल्द ही आधुनिकीकरण के अंतर्गत और अधिक सुविधाजनक बन जाएंगा। इस शुल्क में कटौती के लिए गत जून में ही संसद में बिल पेश किया गया था, परंतु विपक्ष द्वारा कुछ खामियां उजागर किए जाने के पश्चात यह बिल पारित होने से रह गया। मानकों के अनुसार यह भी माना जा रहा था कि स्टीफन हार्पर के कंसरवेटिवस द्वारा रिकॉर्ड स्तर के स्थगन के कारण लंबे समय तक लोगों को इसका इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इस प्रक्रिया को नए पोर्टल से जोड़ने से इन कार्यों में लोगों को भारी मदद मिलेगी और फैसलों में भी तेजी आएंगी।
Comments are closed.