औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने अपने वार्षिक क्रिसमस संदेश में माना कि इस समय देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ने अपने पांव पसारने आरंभ कर दिए हैं, इसलिए सावधानी बरतनी होगी। उन्होनें यह भी माना कि वर्ष 2021 सबसे कठोर वर्ष साबित हुआ जिसमें पूरे वर्ष ही कोविड के प्रति पाबंदियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम सभी ने मिलकर इस प्रकोप को नियंत्रित करने में भारी सफलता हासिल की हैं और जल्द ही इसे समाप्त करने में भी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि आप सभी का जीवन अमूल्य हैं, इसकी सुरक्षा के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं और भविष्य में भी करेंगी। उन्होंने आगामी नववर्ष के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस बात को सुनिश्चित करें कि आप किसी भी ऐसे संकट को न्यौता न दें जिससे आपको या आपके परिवार को कोई जोखिम उठाना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित स्वास्थ्य निर्देशों का कठोरता से पालन करें और अपने मित्रों, परिजनों और निकटवर्तियों को भी इन्हें पालन करने के लिए प्रोत्साहित करते रहें। सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए यथा संभव तैयार रहना होगा। उन्होनें आशा जताते हुए कहा कि आगामी वर्ष एक नया सवेरा अवश्य लाएंगा जिसमें स्वस्थ्य और प्रकोप मुक्त कैनेडा का आगाज होगा।
Comments are closed.