बो शिलाई के मामले में रविवार को आएगा फैसला

bo265__1462322769

चीन में भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के आरोपों के कारण बदनाम हुए कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता बो शिलाई के मामले में एक अदालत रविवार को फैसला सुनाएगी.

जिन्नान शहर में इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने कहा है कि वह रविवार को फैसला सुनाएगी. अदालत ने बो के मामले में पिछले महीने पांच दिनों में सुनवाई पूरी कर ली.

बो (64) पर रितखोरी, गबन और पद के दुरूपयोग का मामला है. उनके खिलाफ उनकी पत्नी गु कैलाई सहित कई गवाहों ने अदालत के समक्ष कहा कि इस पूर्व कम्युनिस्ट नेता ने 35 लाख डॉलर की घूस ली और फ्रांस में एक आलीशान मकान खरीदा.

वह चोंगकिंग शहर में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख थे. आरोप है कि इस पद पर रहते हुए उन्होंने तमाम भ्रष्टाचार किए.

You might also like

Comments are closed.