औटवा। पूरे देश से चुनिंदा लोगों की राय द्वारा एक बार फिर से यह स्पष्ट हो गया कि इस बार बढ़ते ओमीक्रोन के बावजूद अधिकतर कैनेडियन लॉकडाऊन के पक्ष में नहीं हैं। अधिकतर लोगों का यहीं मानना है कि इस समय भी लॉकडाऊन और अन्य सरकारी प्रतिबंधां की आवश्यकता नहीं, केवल सावधानी ही इस महामारी काल से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय हैं। लेजर द्वारा किए गए ताजा सर्वे में यह स्पष्ट हुआ कि कुल लोगों में से छप्पन प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस समय सावधानी और सतर्कता को ही अधिक महत्व देना उचित होगा, जबकि लॉकडाऊन लगाने से एक बार फिर से उद्योग-धंधों को गहरा वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता हैं।
इस सर्वे में 31 प्रतिशत लोगों का यह भी विश्वास है कि ओमीक्रोन इतना अधिक गंभीर नहीं हैं और इससे शीघ्रता से ही बचा जा सकता हैं, इसलिए सरकार प्रतिबंधों के स्थान पर सावधानी पर अधिक जोर दें। जबकि अन्य 14 प्रतिशत को इस विषय पर कोई भी जानकारी नहीं देना ही उचित लगा।
इस पूरे सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया कि फिलहाल अधिकतर लोग लॉकडाऊन नहीं चाहते हैं और इसके स्थान पर वे ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जिससे सभी व्यापारिक संस्थाएं उचित प्रकार से कार्य करें और मामलों में भी नियंत्रण बना रहें। लेजर के कार्यकारी उपाध्यक्ष क्रिस्टीयन बारक्यू ने बताया कि इस प्रकार के सर्वे द्वारा लोगों को वैक्सीन के प्रति और अधिक जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जा सके।
ज्ञात हो कि यह सर्वे गत 5 से 7 जनवरी के मध्य 1,547 कैनेडियनस के बीच किया गया जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी राय साफ रुप से दी और उसके लिए अपनी सटीक राय भी दी। इस सर्वे में अधिकतर लोग क्यूबेक, ओंटेरियो और न्यू ब्रून्सविक के निवासी हैं। इस समय देश के इन्हीं क्षेत्रों में सबसे अधिक ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं जिससे आम लोगों की चिंता इस कारण से अधिक हो रही हैं कि सरकार कहीं एक बार फिर से पूर्णत: उद्योग-धंधों को बंद करने की कवायद आरंभ न कर दें। सर्वे में लगभग दो तिहाई लोगों का मानना है कि इस बार संक्रमण का नियंत्रण प्रतिबंधो से नहीं किया जाएं अपितु प्रत्येक मामले में उचित प्रकार से कार्यवाही को प्रसारित किया जाएं, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या भी न हो और उन्हें भविष्य की योजनाओं का लाभ भी दिया जा सके।
Comments are closed.