ओंटेरियो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने एक बार फिर से कठोर फैसला लेते हुए स्पष्ट किया कि राज्य के सभी स्कूल आगामी 17 जनवरी से भौतिक रुप से खोल दिए जाएंगे। ओंटेरियो के प्रीमियर ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों की पढ़ाई बहुत ही आवश्यक हैं, जिसके लिए आगामी दिनों में स्कूलों को खोलना ही अंतिम उपाय होना चाहिए, इसके लिए गत 3 जनवरी को बंद किए गए स्कूलों को 17 जनवरी से पुन: भौतिक रुप से खोल दिया जाएंगा।
इस बार प्रतिबंधों में स्कूल स्टाफ के लिए एन95 मास्क लगाना अनिवार्य होगा और 3000 से अधिक एचईपीए के लिए फिल्टर यूनिटस भी सुनिश्चित किए जाएंगे, जिससे वर्तमान समय में किसी भी संक्रमित को पहचानने में और अधिक सावधानी रहेगी। उन्होंने यह भी माना कि इस समय यह बहुत अधिक आवश्यक है कि स्कूलों को खोलना आवश्यक हैं परंतु इससे अधिक यह स्थिति जल्द बनानी होगी स्कूल अधिक समय तक खुले रहें, न कि कुछ केस मिलते ही इन्हें पुन: बंद करने जैसी समस्याओं पर नियंत्रण प्राप्त कर अन्य सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल करना होगा।
यूनिवर्सिटी हैल्थ नेटवर्क के सोशल मेडिसन प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. एंड्रु बूजेरी का भी मानना है कि 17 जनवरी से नियमित जीवन करने के लिए कुछ अहम कदम उठाने होंगे जिससे आगामी परिस्थितियां की वास्तविक जानकारी हो जाएंगी और भविष्य के लिए उचित प्रबंधन हो सकेंगे।
Comments are closed.