युवराज के कमाल से 4 गेंद में 4 विकेट गंवाने के बाद भी जीता भारत ‘A’
बेंगलुरू : तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए चार गेंद में चार विकेट चटकाकर लिस्ट ए में रिकार्ड कायम किया, लेकिन फिर भी भारत ए ने युवराज सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन और राहुल शर्मा के पांच विकेट की मदद से शनिवार को यहां वेस्टइंडीज ए के खिलाफ एकमात्र अनधिकृत ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 93 रन से जीत दर्ज की।
भारत ए ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए युवराज के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद उसने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ए को महज 16.2 ओवर में 121 रन पर समेट दिया।
राहुल शर्मा ने 3.2 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। युवराज और आर विनय कुमार ने भी दो दो विकेट प्राप्त किये, जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।
युवराज ने वापसी में बल्ले से शानदार फार्म को जारी रखते हुए 35 गेंद में 52 रन की पारी खेली और शीर्ष स्कोरर रहे। इसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज ए के दो विकेट भी चटकाये।
वेस्टइंडीज के लिये सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा डेवोन थामस ने 21, एन बोनर ने 18 और एशले नर्स ने 16 रन बनाये।
Comments are closed.