परिवहन सेवाओं का विकास करें केंद्र सरकार : मेयर्स

Central government should develop transport services: Mayors

#Canadahindinews #Canadanews #Canada #Toranto

औटवा। कैनेडा के बड़े शहरों के मेयरों का मानना है कि राज्यों में गिरते परिवहन राजस्व के उत्थान हेतु सरकार को जल्द से जल्द ऐसी योजनाओं को लाना होगा जिससे परिवहन सेवाओं में विकास हो सके। बुधवार को देश के बड़े शहरों के मेयरों की बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि वर्ष 2022 में किस विभाग के उत्थान से सिटी के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी और इससे अर्थव्यवस्था को भी बढ़ाया जा सकेगा।

इस संघ बैठक में हैलीफेक्स मेयर माईक सेवेज को अध्यक्ष बनाया गया, जिन्होने अपने संदेश में कहा कि उनके विचार से कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि परिवहन सेवाओं में कोई भी कटौती की जाएं, क्योंकि आज सभी के लिए अन्य महत्वपूर्ण साधनों की भांति सार्वजनिक परिवहन सेवा भी इसी श्रेणी में आने लगी हैं। जिसके कारण सभी परिवहन विकास की मांग को प्रोत्साहित कर रहे हैं। सिटी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 2022 में सिटी को 5 से 10 मिलीयन डॉलर का नुकसान हो सकता हैं। जिस कारण से मेयरों ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस बार के बजट में परिवहन सेवाओं की फंडींग में कटौती नहीं की जाएं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अमरजीत सोही ने भी अपने संदेश में माना कि केंद्र व राज्य सरकारों को मिलकर ऐसी योजनाएं तैयार करनी चाहिए जिससे भविष्य में परिवहन योजनाओं का विकास हो सके न कि उसमें कमियां आएं, पिछले दो वर्षों से कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण भी परिवहन सेवाओं को बहुत अधिक नुकसान पहुंच रहा हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यटन उद्योग भी महामारी के कारण बहुत अधिक वित्तीय संकट को झेल रहा हैं इस कारण से भविष्य में सरकारी सहयोग से ही इस विभाग को प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

You might also like

Comments are closed.