‘सत्यमेव जयते’ के लिए अमेरिका में सम्मानित होंगे आमिर खान
वाशिंगटन : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले उनके कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ के लिए अमेरिकी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
आमिर के अलावा इस पुरस्कार के लिए जानी मानी अमेरिकी निर्देशक कैथरीन बिगेलो और इंटरनेशनल सेंटर ऑन नॉन वायलेंट कन्फ्लिक्ट (आईसीएनसी) को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
आमिर को 28 अक्टूबर को वाशिंगटन डीसी में अमेरिका अब्रॉड मीडिया (एएएम) इस पुरस्कार से सम्मानित करेगा। एएएम ने एक बयान में कहा कि उनका काम, लोगों को हमारे समय के अहम सामाजिक मुद्दों और सार्वजनिक नीतियों संबंधी मसलों के बारे में बताने और शिक्षित करने के लिए मीडिया की ताकत है और यह भी इसके जरिये लोगों को सशक्त बनाया जा सकता है।
एएएम ने कहा कि आमिर का टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ भारत की सबसे बड़ी सामाजिक चुनौतियों को सामने लेकर आया। खान को हाल में टाइम पत्रिका के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में चुना गया था।
Comments are closed.