कीनिया के मॉल में आंतकी हमला, 39 मरे

आतंकी हमले में जान बचाकर भागते लोग
आतंकी हमले में जान बचाकर भागते लोग

नैरोबी, कीनिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि नैरोबी के एक मॉल में आतंकवादी हमले में 39 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में दो भारतीय भी शामिल हैं जिसमें एक आठ वर्ष का बच्चा भी है। चार अन्य भारतीय घायल भी हुए हैं। अलकायदा से जुड़े सोमालियाई आतंकी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में मारे गए 40 साल के श्रीधर नटराजन एक दवा कंपनी में काम करते थे, वहीं आठ साल का परमाशू जैन बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थानीय शाखा प्रबंधक का बेटा था। प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में घायल हुईं दो महिलाओं और एक लड़की सहित चारों भारतीयों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि नैरोबी में मौजूद भारतीय मिशन मृतकों के परिजनों के संपर्क में है।

राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने कहा कि इस कायराना हमले में उन्होंने ‘परिवार के करीबी सदस्यों’ को खो दिया है। केन्याता ने कहा कि सैकड़ों लोगों को मॉल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल हमले का जवाब दे रहे हैं। राष्ट्रपति ने इसे चुनौतीपूर्ण अभियान बताया और कहा कि पहली प्राथमिकता उन लोगों को सुरक्षित बचाने की है जिन्हें हमलावरों ने अब भी बंधक बना रखा है।

You might also like

Comments are closed.