इराक में अंतिम संस्कार के दौरान हमला, 72 लोगों की मौत

images (1)इराक , बगदाद में शनिवार को एक अंतिम संस्कार के दौरान किये गये आत्मघाती बम हमले सहित हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 96 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि शिया बहुल इलाके में एक अंतिम संस्कार के दौरान आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 72 लोगों की मौत हुई और 120 से अधिक घायल हुए. एक बम हमलावर विस्फोटकों से भरी कार टेंट के पास ले गया और जोरदार धमाका किया. दूसरे आत्मघाती हमलावर ने समीप में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने जलते हुए शव और जलती हुई कारें देखीं. घायल व्यक्ति दर्द और घबराहट में चीख रहे थे. घटनास्थल के समीप रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी हुसैन अब्दुल खालिद ने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब तंबुओं में शोकग्रस्त लोगों की भीड़ थी.

इस साल हिंसा में यह नवीनतम बढ़ोतरी है और अधिकारी इससे मुकाबला करने में नाकाम रहे हैं. वर्ष 2008 के बाद से देश में इस साल सबसे ज्यादा अशांति रही है. कुछ घंटे पहले बेजी शहर में पुलिस मुख्यालय पर उग्रवादियों के आत्मघाती हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए थे और 21 अन्य घायल हो गए.

एक अन्य घटना में हिंसा में मोसुल के समीप एक गांव में बंदूकधारियों ने जेल के दो सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. मोसुल ही में दो सैनिक बम विस्फोट में मारे गए. कुल मिला कर देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा की घटनाओं में 96 लोगों की मौत हो गई.

You might also like

Comments are closed.