टोरंटो। ओंटेरियो की न्यू डैमोक्रेटस ने भी अपना चुनावी प्लेटफॉर्म जारी कर दिया हैं, जिसके अनुसार यदि वे सत्ता में पूर्ण बहुमत से आते हैं तो अगले दिन से लोगों को रोजगार दिलवाने में कार्य किया जाएंगा, इसके लिए पार्टी ने अपने पहले वादे में ही 10,000 नई नौकरियों के साथ कार्य कौशल को बढ़ाने का वादा किया । मीडिया को दिए अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि प्रोगरेसीव कंसरवेटिव ने पीएसडब्ल्यू वेजस में 3 प्रतिशत प्रति घंटा की वृद्धि से बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा। एनडीपी प्रमुख ने यह भी बताया कि हम कार्य कौशल के साथ हर क्षेत्र में पर्याप्त सेवाओं की आपूर्ति पर विश्वास करते हैं, इसके लिए सत्ता में आने के पश्चात लगभग 30,000 नर्सों, 15,000 अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षित नर्सों और कैरियर के नए-नए साधनों को रोजगार से जोड़ना होगा। उन्होंने यह भी माना कि ओंटेरियो में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए इस प्रकार के साथन बहुत आवश्यक हो जाएंगे। इसके साथ-साथ एनडीपी ने राज्य में 300 डॉक्टरस और 100 विशेषज्ञों की नियुक्ति को भी सुनिश्चित करने का वादा किया हैं। पार्टी प्रमुख के अनुसार आगामी दिनों में दक्षिणी क्षेत्र पर अधिक जोर दिया जाएंगा, विशेष रुप से वहां चिकित्सा साधनों की कमी को पूरा करने के लिए आगामी योजनाएं तैयार होगी, ज्ञात हो कि इन क्षेत्रों में अभी तक चिकित्सा की कमी हैं जिससे यहां के लोग स्वास्थ्य समस्याओं से अधिक जूझ रहे हैं, परंतु यह माना जा रहा है कि यदि एनडीपी अपने वादें निभाती हैं तो अवश्य ही अगले चार वर्षों में ओंटेरियो देश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य हर्ब बनने वाला हैं।
Comments are closed.