ओंटेरियो प्रोगरेसीव कंसरवेटिव्स ने आरंभ किया चुनाव प्रचार

Ontario Progressive Conservatives begins campaigning

ओंटेरियो। ओंटेरियो की प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस ने भी अपना चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया हैं, सत्ताधारी सरकार का कहना है कि कोविड-19 समाप्त हो गया हैं, परंतु विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक कोविड पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड और उनकी कैबीनेट मंत्रियों ने इस बार भी अपना मुख्य लक्ष्य ”बिल्डिंग ओंटेरियोÓÓ ही रखा हैं। प्रीमियर ने माना कि ओंटेरियो के सभी प्रांतों के साथ-साथ ग्रेटर टोरंटो एरिया को भी विकसित करना सरकार का आगामी लक्ष्य रहेगा, वहीं राज्य में हाईवे, सबवे और विद्युतीय वाहनों के निर्माण को भी प्रमुखता में रखा गया हैं।

इसके अलावा दीर्घ कालीन कल्याण योजनाओं का विस्तार भी शामिल किया गया हैं। राज्य निर्माण की गतिविधियों में पीसी पार्टी का यहीं मानना है कि आगामी 2 जून को होने वाले मतदान में एक बार फिर से ओंटेरियो वासी उन्हें ही चुने। वैर्स्टन यूनिवर्सिटी के राजनैतिक विज्ञान के प्रौफेसर कैमेरॉन एंडरसन का कहना है कि महामारी काल में राज्य का विकास सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ओंटेरियो को कोविड-19 में अच्छी तरह सम्भालने के लिए और उचित प्रबंध के लिए इस बार पीसी जनता के मध्य अपने कार्यों को रखेगी, जिससे भविष्य के लिए उन्हें ही चुना जाएं। विशेषज्ञों की यह भी राय है कि अगले छ: सप्ताह में सभी प्रकार के वायरसों की पहचान की जा सकेगी, जिसके पश्चात आगामी दिनों में संक्रमण के उपचार का प्रबंध भी किया जा सकेगा। वहीं कुछ अन्य जानकारों का यह भी कहना है कि महामारी काल में नुकसान हुए बिसनेस के कारण ओंटेरियो के व्यापारियों का सरकार के प्रति रोष उन्हें परेशानी में ड़ाल सकता हैं। जून में जनता किस करवट बैठेगी यह तो समय ही बताएंगा। लेकिन वर्तमान सरकार ने अपना प्रचार अभियान जोर-शोर से आरंभ कर दिया हैं और सभी पार्टी सदस्यों का यहीं मानना है कि इस बार फिर प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस को ही सत्ता संभालने का अवस दिया जा सकता हैं। जानकारों का यह भी मानना है कि इस बार फोर्ड के लिए यह दौड़ बहुत कठिन होगी क्योंकि एक ओर जहां लिबरलस ने अपना दबाव बनाना आरंभ कर दिया हैं वहीं दूसरी ओर एनडीपी की लाभकारी योजनाओं ने अभी से जनता को प्रभावित करना आरंभ कर दिया हैं। फिलहाल अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि कौन सी पार्टी जीतेगी, इसका वास्तविक जवाब आगामी जून में ही मिल सकेगा।

You might also like

Comments are closed.