रतन टाटा कार्नेगी बोर्ड में शामिल
वाशिंगटन – मशहूर भारतीय उद्योगपति रतन एन. टाटा को कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में शामिल किया गया है। यह वाशिंगटन का एक महत्वपूर्ण थिंक टैंक है। बोर्ड के अध्यक्ष हार्वी वी. फाइनबर्ग ने एक बयान जारी कर बोर्ड में टाटा को शामिल किए जाने की घोषणा की।
फाइनबर्ग ने बयान में कहा, रतन को वैश्विक अर्थव्यवस्था और एक महत्वपूर्ण उभरती अर्थव्यवस्था के कारोबारी क्षेत्र का अतुलनीय ज्ञान है। उन्हें एक विशाल संगठन का प्रबंधन करने का व्यापक अनुभव है। मुझे पता है कि कार्नेगी के लिए वह एक विराट दौलत होंगे।
टाटा भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के व्यापार और उद्योग परिषद के भी सदस्य हैं। वह 1991 से 2012 के आखिर तक टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष थे। वह अभी टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।
कार्नेगी अमेरिका के सबसे पुराने थिंक टैंक में से एक है। इसका रूस, चीन, यूरोप, मध्यपूर्व और अमेरिका में नीति शोध का एक विश्वव्यापी नेटवर्क है।
Comments are closed.