महामारी के पश्चात सरकार का बैक-टू-स्कूल प्लान ‘रफ्तार’ पकड़ रहा हैं : शिक्षामंत्री
After the pandemic, the government's back-to-school plan is gaining momentum: Education Minister
ओंटेरियो। ओंटेरियो सरकार पिछले दो वर्षों से अव्यवस्थित राज्य की शिक्षा प्रणाली को अब पटरी पर लाने के लिए कई प्रस्तावों पर कार्य कर रही हैं, इसके लिए सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने माना कि महामारी समाप्त होने के पश्चात अब पढ़ाई केवल रिमोट लर्निंग के माध्यम से नहीं की जा सकती, इसके लिए बैक-टू-स्कूल योजना को पूर्णत: कार्यन्वित करना होगा। बच्चों को स्कूल अब फुल फोर्स के साथ बुलाना होगा और उन्हें पहले की भांति सभी स्कूल संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध करवानी होगी जिससे स्कूल की स्थितियां सामान्य हो सकेगी। इस योजना के अंतर्गत जहां बच्चों को नियमित रुप से स्कूल में आना होगा वहीं अपनी शिक्षा प्रणाली को भी पूर्व की भांति सभी प्रकार से व्यक्तिगत रुप में करना होगा, ऑनलाईन की सभी कार्य विधियां इस योजना में नहीं अपनाई गई हैं।
इस योजना में बच्चों को खेलों से जोड़ा जाएंगा और क्लबों और फिल्ड ट्रीपस आदि में भी प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जाएंगा। इसके आलवा भी कई नई योजनाओं के साथ सरकार इस योजना को पूरे साल भर तक चलाने पर विचार कर रही हैं जिससे छात्रों को पूर्व की भांति माहौल देकर स्कूलों के प्रति छात्रों में आई उदासीनता को कम करके पुन: उन्हें इसके लिए आकर्षित किया जा सके। सरकार ने अपने दस्तावेजों में माना कि पिछले दो वर्षों से कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण देश की शिक्षा प्रणाली को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा हैं, जिसकी भरपाई के लिए अब अधिक जोश के साथ कार्य करना होगा तभी इसका प्रतिफल सार्थक रुप से मिल सकेगा।
सरकार ने अपने पिछले निवेशों की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि इस बार भी स्कूलों में वेन्टीलेशन के सुधार और एचईपीए फिल्टर यूनिटस पर पूरा ध्यान दिया जाएंगा जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं नहीं हो, वर्ष 2022-23 के शिक्षा सत्र के लिए सरकार विशेष फंडींग की भी घोषणा कर सकती हैं जिसके अंतर्गत स्कूलों में सुधार और बच्चों को स्कूलों से जोड़ने की नई योजनाओं पर कार्य किया जाएंगा। वहीं दूसरी ओर ओंटेरियो के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरेन मूरे ने अपने एक बयान में कहा था कि स्कूलों में चलने वाले रैपीड टेस्टों को भी नियमित चलाया जाएंगा इसे फिलहाल बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं और समय-समय पर बच्चों के टेस्ट द्वारा उन्हें सुरक्षित रखने की कवायद को भी पूरा किया जाएंगा।
सोमवार को आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने लोगों को वचन दिया है कि वे राज्य की शिक्षा प्रणाली को देश की सर्वोंत्तम प्रणालियों में से एक बनाएंगे जिसके लिए यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं और सबसे पहले स्कूलों को पूर्ण रुप से खोलकर यहां छात्रों को बुलाने का कार्य किया जाएंगा। उन्होंने यह भी माना कि कोविड-19 की किसी अन्य लहर के लिए भी इस बार फंडींग उपलब्ध करवाई जाएंगी जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार से इसका बुरा प्रभाव बच्चों व स्कूल स्टाफ पर न पड़े और राज्य की शिक्षा प्रणाली को कोई नुकसान न पहुंचे और बच्चों को सुचारु रुप से शिक्षा मिलती रहें।
Comments are closed.