काइली जेनर ने बर्थडे पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिए कातिलाना पोज
Kylie Jenner gave a killer pose in a transparent dress on her birthday
काइली जेनर (Kylie Jenner) 10 अगस्त को 25 साल की हो गई हैं. काइली ने अपने जन्मदिन के दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर काइली ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. काइली ने इस दौरान शिमरी शीयर ड्रेस कैरी की.
काइली जेनर ने इंस्टाग्राम अकाउंट के अलावा टिकटॉक पर अपने बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं. काइली ने टिकटॉक पर पिंक कलर के ड्रेस में पोज देती हुई नजर आई थीं. काइली ने अपने फैंस को क्रोइसैन, मफिन और आइस्ड कॉफी के साथ अपने स्वादिष्ट ब्रंच की भी एक झलक दी.काइली के जन्मदिन पर उनकी मां क्रिस जेनर और बहनें केंडल, किम, ख्लो और कोर्टनी नजर आई थीं. क्रिस जेनर ने अपनी छोटी बेटी के बचपन की तस्वीरें शेयर की और इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा, ‘आप एक सपने के सच होने से भी परे हैं.’
इसके अलावा ख्लोए कार्दशियन ने भी अपनी बहन काइली जेनर के लिए एक लंबा सा नोट सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आपके आने के बाद मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है. आपकी वजह से ही मेरा जीवन बेहतर है. आप इस दुनिया में सबसे अच्छे हैं. मुझे ये उम्मीद है कि इससे कम किसी भी चीज के लिए कबी समझौता नहीं करेंगे. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.’ इसके अलावा किम और केंडल ने भी काइली जेनर के लिए एक पोस्ट शेयर किया और साथ ही क्यूट थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर की थीं. काइली जेनर के प्रेमी ट्रैविस स्कॉट ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज की एक सीरीज में काइली को शुभकामनाएं दीं.
Comments are closed.