यूनीफॉर सदस्य इस हफ्ते चुनेगें अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष
Unifor members will choose their national president this week
टोरंटो। यूनीफॉर के आंतरिक सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह यूनीफॉर के अगले नेता के चयन हेतु सैकड़ों सदस्य टोरंटो में एकत्र हो रहे हैं। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही वर्तमान अध्यक्ष जैरी डियास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके पश्चात अब नए अध्यक्ष की खोज जारी कर दी गई हैं। डियास के स्थान पर नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को सोमवार से आरंभ कर दिया गया हैं। इस चयन के लिए सचिव-ट्रेजरार और क्षेत्रीय निदेशक इस सप्ताह एकत्र हो रहे हैं।
डियास पर यूनियन के संवैधानिक नियमों में हस्तक्षेप के आरोप के पश्चात उन्हें पद से हटने की सलाह दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कठोर निर्णय लेते हुए स्वयं को अध्यक्ष पद से निष्कासित घोषित कर दिया। लेकिन यूनीफॉर का यह भी मानना है कि डियास ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्यों में सराहनीय भूमिका निभाई हैं, उन्होंने सदैव ही राजनेताओं पर कर्मचारियों के अधिकारों के लिए दबाव बनाएं रखा और कंपनियों में कर्मचारियों के अधिकारों के लिए राजनैतिक हस्तक्षेप करवाया जिससे कर्मचारियों के हितों के लिए सभी कंपनियां समय-समय पर कार्यन्वित रहीं, इसके अलावा उन्होंने जनरल मोटरस कैनेडा को औसवा में पुन: खुलवाने के लिए भी बहुत अधिक प्रयास किए जिसके पश्चात सरकार ने 1.3 बिलीयन के निवेश की मंजूरी देते हुए लगभग 1700 कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाया था।
अमेरिका मैक्सिको कैनेडा समझौते के दौरान भी इन्होनें प्रतिनिधि मंडल में प्रतिभागिता देकर अपना योगदान दिया था।
Comments are closed.