पाकिस्तान में बाढ़ से 28 से अधिक लोगों की मौत
Over 28 killed in floods in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी बारिश (heavy rain in pakistan) से अचानक आई बाढ़ और अन्य संबंधित घटनाओं में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 48 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कहा कि देश में मानसूनी बारिश के जून से शुरू होने से अब तक भारी बारिश और बाढ़ से 1,061 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके अलावा 1,575 अन्य घायल हो गए हैं।
एनडीएमए द्वारा रविवार रात जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों में बारिश और अन्य घटनाओं में जान गंवाने वालों में कम से कम 11 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। भारी बारिश से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ, जहां 16 लोगों की मौत हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि मानसूनी बारिश से आई बाढ़ और भूस्ख्लन से करीब 9,92,871 घर, 170 पुल और 157 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
News Source : Internet
Comments are closed.