टोरंटो में बर्फ निपटान के लिए सीमेंट ट्रकों का प्रयोग खतरनाक
Dangerous to use cement trucks for snow disposal in Toronto
टोरंटो। सर्दियां अभी पूर्ण रुप से आरंभ नहीं हुई हैं, परंतु दूसरी ओर सिटी द्वारा बर्फबारी (snowfall in toronto) के निपटान हेतु प्रबंधन कार्य आरंभ कर दिए गए हैं, आगामी दिनों में होने वाली बर्फबारी में सड़कों पर फिसलन से बचने के लिए सीमेंट ट्रकों के प्रयोग की बात को स्वीकारा गया हैं। वहीं दूसरी ओर इस बात पर कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने आपत्ति जताते हुए अपने विचार सिटी के सामने प्रस्तुत किये हैं। इनमें से एक नागरिक जैश स्पाईकर ने अपने संदेश में कहा कि पिछले दिनों ही बर्फबारी वाले स्थानों पर सीमेंट ट्रकों को खड़ा कर दिया गया हैं और अधिक बर्फ होने पर वहां बर्फ के ऊपर भारी मात्रा में सीमेंट डाल दी जाएंगी जिससे फिसलन अधिक न हो सके। परंतु यह योजना कारगर नहीं होती दिख रहीं, स्पाईकर ने मीडिया को बताया कि यह सीमेंट बर्फ के दौरान सड़कों पर और अधिक समस्याएं उत्पन्न करेंगा, जो यात्री अपने वाहनों से आवा-गमन करेंगे उनके लिए तो सहीं हैं, लेकिन जब इन मार्गों से कोई पैदल पथिक चलेगा तो यह रास्ता उसके लिए और अधिक खतरनाक बन सकता हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बर्फ की फिसलन को दूर करना सीमेंट की बर्बादी उचित नहीं, इससे व्हील चेयर आदि पर चलने वालों के लिए और अधिक भयानक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं क्योंकि सीमेंट आदि पर चलाने से गाड़ी के पहियों में सीमेंट अटक जाएंगा और वह आगे ही नहीं बढ़ेगा। फिलहाल तो शहर का मौसम खुशगवार हैं परंतु कुछ दिनों में ही हमें सर्दियों के लिए उचित प्रबंधक करते हुए ऐसी सामग्रियों का उपयोग करना होगा, जिससे कोई भी संकट भी उत्पन्न न हो और लोग वर्ष की पहली बर्फबारी का आनंद भी बहुत अच्छे से आनंद उठा सके। ज्ञात हो कि दूसरी ओर सिअी काउन्सिलर जोश मैटलो ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि अधिक से अधिक सीमेंट के ट्रकस मौके पर मौजूद होने चाहिए जिससे आपदा के समय अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके। गौरतलब है कि सिटी के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष 2021 में सिटी में रिकॉर्ड तौर बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण कई दिनों से शहर का मुख्य मार्ग भी बंध रखना पड़ा, इसलिए हमें केवल अपनी ही नहीं दूसरी की भलाई के लिए भी आगामी मार्गों पर अधिक से अधिक सीमेंट गिराकर उन्हें सुरक्षित करने का प्रबंध किया गया हैं।
Comments are closed.