इमाम से जुड़े अपमानजनक वीडियो पर विश्वास ने माफी मांगी

नयी दिल्ली -आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने इमाम हुसैन से जुड़े कथित अपमानजक वीडियो को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है तथा उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए इसे एक वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
दरअसल, यह वीडियो किसी कवि सम्मेलन का है कि जिसमें विश्वास को इमाम हुसैन के बारे में कथित तौर पर अपमानजक टिप्पणी करते दिखाया गया है। इसके विरोध में बीते कई दिनों के शिया संगठनों के लोग विरोध कर रहे थे।
कुमार विश्वास ने आज संवाददाताओं से कहा, इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। मैंने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी है। अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं।
अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और कुमार विश्वास की मौजूदगी वाले इस संवाददाता सम्मेलन में शिया समुदाय के युवकों ने जमकर हंगामा किया। विश्वास के माफी मांगने तथा कुछ मौलानाओं के समक्षाने के बाद हंगामा शांत हुआ।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा, इस वक्त देश में हिंदू और मुसलमानों को बांटने की राजनीति हो रही है। हम सभी को सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.