संसद की सुरक्षा के लिए कॉनवे ट्रकों को पार्लियामेंट हिल के निकट से हटाया गया था : सिटी ऑफ औटवा
Conway trucks were removed from near Parliament Hill to protect Parliament: City of Ottawa
टोरंटो। केंद्र सरकार द्वारा आपातकाल लगाए जाने की जांच में लगी टीम के सामने सिटी ऑफ औटवा के सूत्रों ने जो साक्ष्य प्रस्तुत किये उसमें कहा गया कि ”आजादी के काफिले” में प्रदर्शन के लिए संसदीय परिसरों में खड़े किए गए सभी सैमी-ट्रकों को जबरन पार्लियामेंट हिल से हटाने का कारण केवल संसद की सुरक्षा था, अपनी रिपोर्ट में सिटी ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो भारी संख्या में अनेक ट्रकस संसद के सामने खड़े हो जाते और कोई भी अराजक तत्व संसद भवन और निकटवर्ती ईलाकों को नुकसान पहुंचा सकते थे, इस संबंध में गत 12 फरवरी का एक वीडियो भी पेश किया गया जिसमें प्रदर्शनकारियों ने अपने कई ट्रक संसद और आवासीय परिसरों के सामने खड़े किए हुए हैं, जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही हैं, सूत्रों के अनुसार लगभग 200 से अधिक ट्रकों का जमावड़ा इस प्रदर्शन के दौरान एकत्र किया गया।
सिटी मैनेजर स्टीव ने अपने साक्षात्कार में कमीशन को बताया कि केंद्र सरकार ने आपातकाल का निर्णय सभी कारणों को समझते हुए लिया हैं, पुलिस द्वारा पार्लियामेंट हिल के निकट वाहनों को खड़ा करने से बार-बार रोकने पर भी प्रदर्शनकारी मान नहीं रहे थे और इनकी संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही थी, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार का यह निर्णय उचित था। कमीशन ने आज तीसरे दिन की सुनवाई में औटवा मेयर जिम वाटसन को बुलवाया हैं, बता दें कि कमीशन अपनी रिपोर्ट आगामी 25 नवम्बर तक प्रस्तुत कर सकती हैं। कमीशन ने यह भी माना कि उस समय यह भी माना जाने लगा कि कुछ अराजक तत्व इस मौके का लाभ उठाकर यदि कोई धमाका कर देते है तो कई जिंदगियां इसमें तबाह हो सकती थी। सार्वजनिक स्थितियां की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने उचित निर्णय लिया, जिसके लिए सिटी मैनेजर ने भी अपने व्यक्तव्य में यहीं बात दोहराई।
Comments are closed.