टोरंटो। कैनेडा के सबसे बड़े ग्रोसर उत्पादक लॉब्ला (Canada’s Largest Grocer Producer of Lobla) ने अपनी ताजा घोषणा में यह कहा कि कंपनी आगामी 31 जनवरी, 2023 तक सभी बिना ब्रांड उत्पादों में कोई मूल्य वृद्धि नहीं करेगी। इसके लिए लगभग 1500 ग्रोसरी उत्पादों को इस सूची में शामिल किया गया हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए लॉब्ला के चैयरमेन और अध्यक्ष गेलेन जी. वेस्टन ने बताया कि इस वर्ष अधिकतर खाद्य उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई हैं जिसमें सेब, सूप और चिपस आदि शामिल हैं, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आगामी त्यौहारों पर लोगों को ग्रोसरी उत्पादों पर अधिक महंगाई की मार नहीं झेलनी पड़े, इसलिए सभी बिना ब्रांड के उत्पादों पर फिलहाल कोई मूल्य नहीं बढ़ाएं जाएंगे। वहीं दूसरी ओर वेस्टन ने इस प्रकार से मूल्यों में वृद्धि को रोकने की योजना का कड़े शब्दों में विरोध जताया हैं।
उन्होंने कहा कि सभी सप्लाईयरस उचित मूल्य वृद्धि ही करते हैं, कोई भी उत्पादक ग्राहकों पर दबाव ड़ालने के लिए अनुचित मूल्य वृद्धि नहीं करता। इस कारण से लॉब्ला द्वारा इस प्रकार से मूल्यों को फ्रीज करना व्यापार के लिए उचित नहीं, इससे व्यापार का घाटा बढ़ेगा और भविष्य के लिए यह समस्या और अधिक हो जाएंगी। वहीं लॉब्ला का कहना है कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए यह योजना चलाई गई हैं, जिससे त्यौहारों की आड़ में ग्रोसरी उत्पादों पर मूल्यों में वृद्धि को रोका जा सके और इससे देश के मध्यम व निम्न वर्ग पर अधिक बोझ नहीं डाला जा सके। इस बारे में वेस्टन ने कंपनी के लॉयलटी प्रोग्राम के अंतर्गत पीसी ऑप्टीमम को पत्र लिखा हैं। यह निर्णय सभी प्राईवेट लेबल ब्रांडों के लिए लिया गया हैं।
Comments are closed.