Ontario News : 13 विभिन्न बीमारियों के लिए अब सामान्य दवाएं दे सकते हैं दवा विक्रेता : स्वास्थ्य मंत्रालय

Chemists can now give generic medicines for 13 different diseases: Health Ministry

Ontario News : Chemists can now dispense generic drugs for 13 different ailments: Ministry of Health
Ontario News : Chemists can now dispense generic drugs for 13 different ailments: Ministry of Health

Ontario News : ओंंटेरियो। ओंटेरियो के दवा विक्रेताओं को जल्द ही 13 विभिन्न बीमारियों के लिए दवा देने की अनुमति देने की कवायद आरंभ कर दी गई हैं, इसकी शुरुआत आगामी 1 जनवरी से होगी जब आम जनता को किसी भी डॉक्टर से कोई सलाह लेने की आवश्यकता नहीं होगी, अपितु वे सीधे तौर पर किसी भी कैमिस्ट के पास जाकर उस बीमारी के लिए दवा प्राप्त कर सकेंगे।

इस श्रेणी में है फीवर, ओरल थ्रैस, डरमेटीटीस, पिंक आई, मेन्सट्रुल क्रैम्पस, एसिड रिफ्लुक्स, हैमोरहऑइडस, कोल्ड शोरस, इम्पेटीगो, इन्सेक्ट बाईटस और हाईव्स, टिक बाईटस, स्प्रेनस और स्ट्रेनस, और यूटीआईएस को शामिल किया गया हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नई रिपोर्ट में यह माना गया कि यह सेवाएं ओंटेरियो हैल्थ कार्ड धारकों के लिए मुफ्त में आरंभ की जाएंगी। इसी संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री सालविया जोन्स (Health Minister Salvia Jones) ने मीडिया को बताया कि इससे ओंटेरियनस का जीवन और अधिक सुगम बनेगा और उपरोक्त बताई बीमारियों के लिए उन्हें डॉक्टरों के पास जाने का खर्चा भी नहीं करना होगा, इससे अपने निकटतम दवा विक्रेता से ही वे इन बीमारियों की दवा प्राप्त कर स्वयं को आराम दे सकेंगे।

Toronto Police: टोरंटो पुलिस के लिए पारित होगा और अधिक धन-टोरी

जोन्स ने यह भी कहा कि अब स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताई 13 बीमारियों के लिए डॉक्टरों से कोई अपॉइन्मेंट नहीं लेना होगा और इसके लिए सीधे आपको दवा प्राप्त होगी, जिसके लिए किसी से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी। मंत्रालय का यह भी मानना है कि पिछले कुछ दिनों में सामान्य बीमारियों के लिए अस्पतालों में मरीजों की भीड़ को कम करने के लिए भी यह सेवा आरंभ की गई हैं, जिससे न केवल आम नागरिकों को यह सेवा मिल सके अपितु अस्पताल के डॉक्टरों और सामान्य क्लिनिकों के डॉक्टरों को भी अन्य मरीजों को देखने के लिए समय मिल सके और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रबंधित किया जा सके।

You might also like

Comments are closed.